भारत एक्सप्रेस' टीम में शामिल हुए ये बड़े नाम
आज शाम से दस्तक देगा 'भारत एक्सप्रेस ' भारत एक्सप्रेस' टीम में शामिल हुए ये बड़े नाम चैनल ने अपना ओरिजिनल सिग्नेचर ट्यून लॉन्च किया निमाड़ प्रहरी नई दिल्ली। हिंदी न्यूज चैनल ‘भारत एक्सप्रेस’ लॉन्च होने के लिए पूरी से तैयार है।उपेंद्र राय की अगुआई वाले इस चैनल के साथ कई बड़े चेहरे जैसे- मीडिया दिग्गज सौरभ सिन्हा,राधेश्याम राय, मनोज तोमर ,सुदेश तिवारी,प्राइम टाइम एंकर अदिति त्यागी व बिजनेस जगत के करिश्माई पत्रकार हेमंत घई आदि के शामिल होने से यह मीडिया के गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। हाल ही में इस चैनल ने अपना ओरिजिनल सिग्नेचर ट्यून लॉन्च किया है, जिसे भारतीय संगीत जगत के नामी कम्पोजर ने कम्पोज किया है, जो फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ व ‘कबीर सिंह’ के लिए भी म्यूजिक कम्पोज कर चुके हैं। ‘भारत एक्सप्रेस’ ने अपने साथ कई बड़े नामों को जोड़ा है।उपेंद्र राय,रोशन मिश्रा, गरिमा सिंह, अदिति त्यागी, हेमंत घई और कविता सिंह जैसे मीडिया के जाने माने लोग अब एक साथ आप तक खबरें पहुंचाने के लिए तैयार हैं। बता दें कि 'भारत एक्सप्रेस' न्यूज नेटवर्क के चेयरमैन, एमडी और एडिट...