Posts

Showing posts from February, 2023

भारत एक्सप्रेस' टीम में शामिल हुए ये बड़े नाम

Image
  आज शाम से दस्तक देगा 'भारत एक्सप्रेस ' भारत एक्सप्रेस' टीम में शामिल हुए ये बड़े नाम चैनल ने अपना ओरिजिनल सिग्नेचर ट्यून लॉन्च किया  निमाड़ प्रहरी  नई दिल्ली। हिंदी न्यूज चैनल ‘भारत एक्सप्रेस’  लॉन्च होने के लिए पूरी से तैयार है।उपेंद्र राय की अगुआई वाले इस चैनल के साथ कई बड़े चेहरे जैसे- मीडिया दिग्गज सौरभ सिन्हा,राधेश्याम राय, मनोज तोमर ,सुदेश तिवारी,प्राइम टाइम एंकर अदिति त्यागी व बिजनेस जगत के करिश्माई पत्रकार हेमंत घई आदि के शामिल होने से यह मीडिया के गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। हाल ही में इस चैनल ने अपना ओरिजिनल सिग्नेचर ट्यून लॉन्च किया है, जिसे भारतीय संगीत जगत के नामी कम्पोजर ने कम्पोज किया है, जो फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ व ‘कबीर सिंह’ के लिए भी म्यूजिक कम्पोज कर चुके हैं। ‘भारत एक्सप्रेस’ ने अपने साथ कई बड़े नामों को जोड़ा है।उपेंद्र राय,रोशन मिश्रा, गरिमा सिंह, अदिति त्यागी, हेमंत घई और कविता सिंह जैसे मीडिया के जाने माने लोग अब एक साथ आप तक खबरें पहुंचाने के लिए तैयार हैं।  बता दें कि 'भारत एक्सप्रेस' न्यूज नेटवर्क के चेयरमैन, एमडी और एडिट...

ज्ञानदीप विद्यालय के छात्रों ने किया शाहपुर ट्रेचिंग ग्राउंड का भ्रमण

Image
  ज्ञानदीप विद्यालय के छात्रों ने किया शाहपुर ट्रेचिंग ग्राउंड का भ्रमण  निमाड़ प्रहरी  स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 अंतर्गत अध्यक्ष श्रीमती साधना वीरेन्द्र तिवारी, उपाध्यक्ष श्रीमती रजनी गोपाल चौधरी, स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर श्री विजय राठौर की उपस्थिति में मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री जे पी गुहा, नोडल अधिकारी श्री मनीष महाजन के मार्गदर्शन में ज्ञानदीप विद्यालय के 11-12 क्लास के लगभग 60 छात्र-छात्रोंओ द्वारा ट्रेचिंग का भ्रमण कर नगर के घर घर से प्राप्त गिले सूखे कचरे का पृथकीकरण एवं निपटान की जानकारी प्राप्त की गई | नगर परिषद् शाहपुर के ट्रेचिंग ग्राउंड पर निर्मित कम्पोस्ट पिट, एम.आर.एफ. सेंटर, एफ.एस.टी.पी. प्लांट, सी एंड डी प्लांट का भ्रमणं किया जिसमे नगर परिषद् के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा गीले कचरे से जैविक खाद बनाने की विधि, विक्रय, सूखे कचरे का प्रसंकरण कर प्लास्टिक, रद्दी-पुष्टा, पानी की बोटल आदि का विक्रय, एफ.एस.टी.पी. प्लांट में नागरिको के सेप्टिक टेंक से निकलने वाले मल की उपचार विधि, निर्माण एवं विध्वंस सामग्री की उपचार आदि की जानकारीया छात्र छात्राओ द्वारा प्राप्त क...