ज्ञानदीप विद्यालय के छात्रों ने किया शाहपुर ट्रेचिंग ग्राउंड का भ्रमण

 ज्ञानदीप विद्यालय के छात्रों ने किया शाहपुर ट्रेचिंग ग्राउंड का भ्रमण 

निमाड़ प्रहरी 

स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 अंतर्गत अध्यक्ष श्रीमती साधना वीरेन्द्र तिवारी, उपाध्यक्ष श्रीमती रजनी गोपाल चौधरी, स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर श्री विजय राठौर की उपस्थिति में मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री जे पी गुहा, नोडल अधिकारी श्री


मनीष महाजन के मार्गदर्शन में ज्ञानदीप विद्यालय के 11-12 क्लास के लगभग 60 छात्र-छात्रोंओ द्वारा ट्रेचिंग का भ्रमण कर नगर के घर घर से प्राप्त गिले सूखे कचरे का पृथकीकरण एवं निपटान की जानकारी प्राप्त की गई | नगर परिषद् शाहपुर के ट्रेचिंग ग्राउंड पर निर्मित कम्पोस्ट पिट, एम.आर.एफ. सेंटर, एफ.एस.टी.पी. प्लांट, सी एंड डी प्लांट का भ्रमणं किया जिसमे नगर परिषद् के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा गीले कचरे से जैविक खाद बनाने की विधि, विक्रय, सूखे कचरे का प्रसंकरण कर प्लास्टिक, रद्दी-पुष्टा,

पानी की बोटल आदि का विक्रय, एफ.एस.टी.पी. प्लांट में नागरिको के सेप्टिक टेंक से निकलने वाले मल की उपचार विधि, निर्माण एवं विध्वंस सामग्री की उपचार आदि की जानकारीया छात्र छात्राओ द्वारा प्राप्त की |

साथ ही स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 अंतर्गत कबाड़ से जुगाड़ में पुराने उनुपयोगी भंगार डस्टबीन, कचरा गाड़ी, पुराने चक्के, टायर, टंकी आदि पुरानी सामग्री से ट्रेक्टर, पानी का टेंकर एवं केले के पेड़ आदि बनाये जुगाड़ की सुन्दरता देख कबाड़ से जुगाड़ पर चर्चा की गई !  

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक/शिक्षिका छात्र छात्राये एवं नगर परिषद् के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे !

Comments

Popular posts from this blog

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी समाज की शपथ विधि इछावर नगर में सम्पन्न

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी सभा की केंद्रीय कार्यकारिणी चुनाव वर्ष 2025 - 27 खड़े उम्मीदवारों की। सूची

केले के रेशे से बनी शादी की पत्रिका और पावरलूम कपड़े का लिफाफा