अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी सभा की केंद्रीय कार्यकारिणी चुनाव वर्ष 2025 - 27 खड़े उम्मीदवारों की। सूची
अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी सभा की केंद्रीय कार्यकारिणी चुनाव वर्ष 2025 - 27 .खड़े उम्मीदवारों की। सूची
निमाड़ प्रहरी 9977766399
Email -nimadprahari2012@gmail
.आष्टा निमाड़ प्रहरी अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी सभा की केंद्रीय कार्यकारिणी चुनाव वर्ष 2025 - 27 में
अध्यक्ष केंद्रीय कार्यकारिणी हेतु तीन(३) नामांकन
प्रपत्र प्राप्त हुए, महासचिव केंद्रीय कार्यकारिणी हेतु एक(१) नामांकन प्रपत्र प्राप्त हुआ ,कोषाध्यक्ष केंद्रीय कार्यकारिणी हेतु एक(१) नामांकन प्रपत्र प्राप्त हुआ, अध्यक्ष केंद्रीय महिला संगठन हेतु तीन(३) नामांकन प्रपत्र प्राप्त हुए, इसी प्रकार महासचिव महिला केंद्रीय कार्यकारिणी हेतु दो(२) नामांकन प्रपत्र प्राप्त हुए, कोषाध्यक्ष केंद्रीय महिला संगठन की कार्यकारिणी हेतु दो(२) नामांकन प्रपत्र प्राप्त हुए, अध्यक्ष केंद्रीय युवा संगठन हेतु नौ (९)नामांकन प्रपत्र प्राप्त हुए महासचिव केंद्रीय युवा संगठन हेतु आठ(८) नामांकन प्रपत्र प्राप्त हुए कोषाध्यक्ष केंद्रीय युवा संगठन हेतु तीन(३) नामांकन प्रपत्र प्राप्त हुए उपरोक्त सभी नामांकन अलग-अलग दिनांक में मुझे प्राप्त हुए हैं, इसके संबंध में मैंने ऊपर संपूर्ण रूप से अलग-अलग समितियो का जेपीजी फाइल में उपरोक्तानुसार विवरण दिया है । कृपया अवलोकन करें यह सभी फॉर्म मुझे 30 /05/2025तारीख की शाम तक प्राप्त हुए हैं जिन्हें मैं उपरोक्तअनुसार स्थानीय समितीयों, केंद्रीय कार्यकारिणी समिति के अवलोकन हेतु प्रस्तुत किया है । अब केंद्रीय कार्यकारिणी के अध्यक्ष महोदय, महासचिव महोदय एवं सभी स्थानीय समितियो के पदाधिकारीगण से मेरा निवेदन है कि कृपया मतदाताओं की सूची मुझे पर्सनल व्हाट्सएप या स्थानीय समिति ग्रुप में करें ताकि आगे की कार्रवाई चुनावी प्रक्रिया हेतु की जा सके ।
श्री धीरज कुमार धारवां जी
मुख्य चुनाव अधिकारी
अ.भा.(धा.) माहेश्वरी सभा
केंद्रीय कार्य कारिणी समिती







Comments
Post a Comment