अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी समाज की शपथ विधि इछावर नगर में सम्पन्न

 अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी समाज की शपथ विधि इछावर नगर में सम्पन्न 

निमाड प्रहरी 9977766399 

प्रबंध संपादक मध्यप्रदेश -- अश्विनी कुमार नयन

 इछावर (निमाड प्रहरी)  अखिल भारतीय धा माहेश्वरी सभा  की बीसवीं केंद्रीय कार्यकारिणी समिति 2025 + 27 की

शपथ विधि समारोह एवं प्रथम बैठक का आयोजन रंभा बाई राठी माहेश्वरी समाज धर्मशाला इच्छावर जिला सीहोर  में संपन्न हुआ

 मीडिया प्रभारी अश्विनी भट्टड  ने बताया कि इस अवसर पर हमारे मुख्य अतिथि  के रूप में हमारे समाज के वरिष्ठ मार्गदर्शक श्री लखन लाल जी नागोरी साहब खंडवा जी  रहे हैं एवं हमारे आशीर्वाद दाता के रूप में श्री देवन खेड़ी सरकार के आशीर्वाद से .

 केंद्रीय कार्यकारिणी समिति के शेष पदों का मनोनयन का कार्य  पूर्ण हो चुका है   हमारी केंद्रीय कार्यकारिणी समिति के पदाधिकारी हैं- उपस्थिति हुए इछावर नगर में


अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी समाज की केंद्रीय कार्यकारिणी की शपथ विधि समारोह अत्यंत गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ।

यह उपस्थिति रहें:--

 अश्विनी जी बाहेती आशीष जी भंसाली, अतुल दाड़,  ज्ञानेश करोड़ी गिरीश बजाज पीयूष भंसाली.चंद्रशेखर बड़ाभाई, पीयूष दाड़ , प्राणेश जी बजाज.धर्मेन्द्र माहेश्वरी  रितेश जी गुप्ता आनंद गुप्ता रीना जी गुप्ता.स्थानीय समिति खंडवा के पदाधिकारी राष्ट्रीय युवा संगठन के समस्त पदाधिकारी.स्थानीय महिला मंडल समस्त कार्यकर्ता.समाज बंधु बड़ी संख्या में शपथ विधि के साक्षी बने

इस समारोह में:--

🔹 राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की शपथ वीरेंद्र जी टूवानी ने ली।

🔹 केंद्रीय युवा संगठन के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी श्री शशांक बाहेती ने ग्रहण की

🔹 महिला संगठन की अध्यक्ष के रूप में श्रीमती प्रगति टूवानी ने शपथ ली।

खंडवा। जिला अध्यक्ष- की शपथ  श्री रीतेश जी गुप्ता  ने ली

इस ऐतिहासिक और प्रेरणादायक आयोजन की मेज़बानी इछावर नगर ने की, जिससे समाज


की एकता, संगठनात्मक शक्ति और अनुशासन का सुंदर उदाहरण प्रस्तुत
हुआ 

केंद्रीय कार्यकारिणी एवं स्थानीय समिति इछावर का बहुत-बहुत धन्यवाद इतना बेहतरीन आयोजन करने के लिए..निमाड प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क तहदिल से इस्तकबाल करता है




.छायाचित्र निमाड प्रहरी के लिए. ....
श्वेता पीयूष दाढ़ उपाध्यक्ष महिला मंडल स्थानीय समिति खंडवा




























Comments

Popular posts from this blog

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी सभा की केंद्रीय कार्यकारिणी चुनाव वर्ष 2025 - 27 खड़े उम्मीदवारों की। सूची

केले के रेशे से बनी शादी की पत्रिका और पावरलूम कपड़े का लिफाफा