Posts

Showing posts from December, 2022

नशे के सौदागरो पर एक और कार्यवाही अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले तीन तस्कर को किया गिरफ्तार,

Image
 क्राइम ब्रांच,  नशे के सौदागरो पर एक और कार्यवाही  अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले तीन तस्कर को किया गिरफ्तार ,  भोपाल क्राइम ब्रांच टीम की नशे के सौदागरो पर एक और कार्यवाही  अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, आरोपी कुल गाँजा 4 किलो 500 ग्राम व एक जायलो कार किया बरामद जिसकी कुल कीमती 10 लाख 70 हजार  रुपये आरोपियो पर है भोपाल के अनेक थानो पर पंजीबद्ध है अपराध । आरोपियो से जप्त कुल अवैध मादक पदार्थ गांजा 4 किलो 500 ग्राम जप्त की गयी । आरोपियो के विरुद्ध अपराध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । आरोगण गाँजा कहाँ से लाता व कहाँ खपता है इसकी की जारी है पूछताछ  । आरोपीगण गाँजा को भोपाल शाहर में लाकर फुटक ग्राहको को ढूडकर भोपाल में थोड़ी थोड़ी मात्रा में खपाता था।  वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन एवं पुलिस उपायुक्त अपराध श्री अमित कुमार एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन एवं सहायक पुलिस आयुक्त अपराध श्री शिवपाल सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में क्राइम ...

वेस्टर्न की नकल कर हिंदू दूल्हा-दुल्हन शेंपियन की बॉटल खोल रहे है

Image
  दुल्हन को कभी सुट्टा, चिलम फूंकता दिखाते हैं कभी हाथ में शराब का गिलास पकड़ा देते हैं कभी  लहँगा गायब कर शोट्स पहना देते हैं।  परंतु हम इनका विरोध नहीं करते बल्कि हमारे घर की बेटियाँ प्री-वेडिंग शूट के नाम पर इनका अनुकरण करने लगी हैं माता पिता भी बेटियों की इन हरकतों का विरोध नही कर पाते।। वेस्टर्न की नकल कर हिंदू दूल्हा-दुल्हन शेंपियन की बॉटल खोल रहे है सनातन संस्कृति यानी हिंदू विवाह पद्धति में दुल्हन देवी स्वरुप लक्ष्मी है और दूल्हा विष्णु अवतार।  सेहरा पहने लड़के से चरण स्पर्श तक नहीं करवाये जाते। हम हमारे संस्कारों की धज्जियां उड़ाने वाले टीवी नौटंकी, फिल्मों और फिल्मी लोगों की शादियाँ से प्रभावित हो अपने पवित्र संस्कारों को नष्ट करने पर तुले हैं। सोचिये जरूर

निमाड़ मालवा रेल विकास समिति का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार मिलेगा रेल मंत्री से

Image
  निमाड़ मालवा रेल विकास समिति का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार मिलेगा रेल मंत्री से जनमंच ने ब्रॉडगेज सहित विभिन्न रेल मांगे पहुंचाई रेल मंत्री तक निमाड़ प्रहरी न्यूज नेटवर्क खंडवा।निमाड़ मालवा रेल विकास समिति का एक प्रतिनिधिमंडल राजधानी दिल्ली के लिए रवाना हुआ। प्रतिनिधिमंडल गुरुवार शाम को केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात करेगा तथा खंडवा सहित निमाड़ मालवा की विभिन्न रेल मांगे  रखेगा। जनमंच प्रवक्ता कमल नागपाल के अनुसार विगत रात्रि प्रतिनिधिमंडल के खंडवा जंक्शन से रवाना होने के पूर्व सामाजिक संस्था जनमंच के सदस्य चंद्र कुमार सांड,मनोज सोनी,कमल नागपाल,सुनील जैन,अनुराग बंसल,गणेश कनाडे आदि ने भेटकर खंडवा की विभिन्न रेल मांगे जिसमें खंडवा सनावद के बीच ट्रेनों के संचालन, सनावद महु के बीच ब्रॉडगेज करने,खंडवा जंक्शन पर हरिद्वार ट्रेन के स्टॉपेज,भुसावल नागपुर वाया इटारसी सुपरफास्ट ट्रेन के पुन संचालन संबंधी मांगों की फाइल प्रतिनिधिमंडल को सौंपी। रेल मंत्री से दिल्ली मिलने गए निमाड़ मालवा रेल विकास समिति के डॉक्टर राजेंद्र पलोड,राकेश गहलोत,ओम बंसल,लक्ष्मीकांत राठी,भूपेंद्र ...

भारत की यह कुलकर्णी फैमिली इतनी लंबी है कि अब इनके नाम का वर्ल्ड रिकॉर्ड बन चुका है. तो चलिए आपको मिलाते हैं भारत की सबसे लंबी फैमिली से और बताते हैं इनसे जुड़े कुछ दिलचस्प बातें.

Image
  भारत की यह कुलकर्णी फैमिली इतनी लंबी है कि अब इनके नाम का वर्ल्ड रिकॉर्ड बन चुका है. तो चलिए आपको मिलाते हैं भारत की सबसे लंबी फैमिली से और बताते हैं इनसे जुड़े कुछ दिलचस्प बातें. निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क हमारे भारत में लंबे व्यक्तियों को अमिताभ बच्चन से कंपेयर किया जाता है क्योंकि बिग बी दिखने में काफी लंबे प्रतीत होते हैं. वैसे देखा जाए तो भीड़भाड़ वाली जगहों पर भी लंबे व्यक्तियों का पहचान में आना काफी आम से बात हो गई है. क्योंकि ना चाहते हुए भी हमें कोई ना कोई लंबा शख्स भीड़ में दिखाई दे जाता है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे परिवार के बारे में बता रहे हैं जिसके पूरे के पूरे सदस्य हैं लंबाई में सबसे ऊंचे हैं. जी हां, भारत की यह कुलकर्णी फैमिली इतनी लंबी है कि अब इनके नाम का वर्ल्ड रिकॉर्ड बन चुका है. तो चलिए आपको मिलाते हैं भारत की सबसे लंबी फैमिली से और बताते हैं इनसे जुड़े कुछ दिलचस्प बातें. कुलकर्णी परिवार को पब्लिक ट्रांसपोर्ट यूज करना बिल्कुल भी पसंद नहीं है क्योंकि इससे उनकी यात्रा में काफी तरह की समस्याएं आती हैं. परिवार का कहना है कि उन्हें पैदल चलना ज्यादा कंफर्टेबल फील...