निमाड़ मालवा रेल विकास समिति का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार मिलेगा रेल मंत्री से
निमाड़ मालवा रेल विकास समिति का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार मिलेगा रेल मंत्री से
जनमंच ने ब्रॉडगेज सहित विभिन्न रेल मांगे पहुंचाई रेल मंत्री तक
निमाड़ प्रहरी न्यूज नेटवर्क
खंडवा।निमाड़ मालवा रेल विकास समिति का एक प्रतिनिधिमंडल राजधानी दिल्ली के लिए रवाना हुआ। प्रतिनिधिमंडल गुरुवार शाम को केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात
करेगा तथा खंडवा सहित निमाड़ मालवा की विभिन्न रेल मांगे रखेगा।
जनमंच प्रवक्ता कमल नागपाल के अनुसार विगत रात्रि प्रतिनिधिमंडल के
खंडवा जंक्शन से रवाना होने के पूर्व सामाजिक संस्था जनमंच के सदस्य चंद्र कुमार सांड,मनोज सोनी,कमल नागपाल,सुनील जैन,अनुराग बंसल,गणेश कनाडे आदि ने भेटकर खंडवा की विभिन्न रेल मांगे जिसमें खंडवा सनावद के बीच ट्रेनों के संचालन, सनावद महु के बीच ब्रॉडगेज करने,खंडवा जंक्शन पर हरिद्वार ट्रेन के
स्टॉपेज,भुसावल नागपुर वाया इटारसी सुपरफास्ट ट्रेन के पुन संचालन संबंधी मांगों की फाइल प्रतिनिधिमंडल को सौंपी। रेल मंत्री से दिल्ली मिलने गए निमाड़ मालवा रेल विकास समिति के डॉक्टर राजेंद्र पलोड,राकेश गहलोत,ओम बंसल,लक्ष्मीकांत राठी,भूपेंद्र चतुर्वेदी तथा बंटी सोलंकी आदि जनमंच की मांगें भी रेल मंत्री के सम्मुख रखेंगे।

Comments
Post a Comment