नशे के सौदागरो पर एक और कार्यवाही अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले तीन तस्कर को किया गिरफ्तार,

 क्राइम ब्रांच, 

नशे के सौदागरो पर एक और कार्यवाही  अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले तीन तस्कर को किया गिरफ्तार

भोपाल क्राइम ब्रांच टीम की नशे के सौदागरो पर एक और कार्यवाही  अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, आरोपी कुल गाँजा 4 किलो 500 ग्राम व एक जायलो कार किया बरामद जिसकी कुल कीमती 10 लाख 70 हजार  रुपये


आरोपियो पर है भोपाल के अनेक थानो पर पंजीबद्ध है अपराध ।



आरोपियो से जप्त कुल अवैध मादक पदार्थ गांजा 4 किलो 500 ग्राम जप्त की गयी ।


आरोपियो के विरुद्ध अपराध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।


आरोगण गाँजा कहाँ से लाता व कहाँ खपता है इसकी की जारी है पूछताछ  ।



आरोपीगण गाँजा को भोपाल शाहर में लाकर फुटक ग्राहको को ढूडकर भोपाल में थोड़ी थोड़ी मात्रा में खपाता था। 


वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन एवं पुलिस उपायुक्त अपराध श्री अमित कुमार एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन एवं सहायक पुलिस आयुक्त अपराध श्री शिवपाल सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच की विशेष टीम द्वारा शहर में हो रहे अवैध मादक पदार्थ की तस्करो की कार्यवाही हेतु आदेशित किया था जिसमे थाना प्रभारी  क्राइम ब्रांच अनूप कुमार उईके द्वारा विशेष टीम गठित कर कार्यवाही हेतु बताया वरिष्ठ अधिकारियो के आदेश के पालन में टीम लगातार प्रयास किये जा रहे है।


 दौराने प्रयास में मुखबिर द्धारा सूचना मिली कि हुई कि तीन लङके काले रंग की बिना नम्बर की जायलो कार से मालीखेङा रोड विदिशा रोड पर अवैध मादक पदार्थ गाँजा लिये खडे है जो किसी व्यक्ति को गाँजा बेचने आये है, जिन्हे पकडा गया तो उनके पास से भारी मात्रा में गाँजा मिल  सकता है, यदि समय पर नही पकडा तो वह गाँजा लेकर निकल जायेंगे या गाँजा को इधर- उधर कर देंगे सूचना प्राप्त कर मय टीम के मालीखेडी रोड पहुँचे तो पात्रा पुलिया के पास मुखबिर द्धारा बताई जायलो कार काले रंग की बिना नंबर की खडी दिखी कार के नजदीक जाकर देखा तो उसमें तीन लडके बैठे दिखे कार को अभिरक्षा मे लेकर तीनो लडको के नाम पता पूछे तो ड्रायविंग सीट पर बैठे लडके ने अपना नाम जितेन्द्र रघुवंशी पिता खिलान सिंह उम्र 26 साल निवासी संकट मोचन हनुमान मंदिर के सामने, बंटी नगर  देहात विदिशा का ड्रायवर सीट के बगल मे बैठे लडके ने अपना नाम रोहित साहू पिता स्व. सेमलाल उम्र 24 साल निवासी मोहन साहू सहारे वाले के घर के सामने  गली न.02 उदय नगर थाना देहात विदिशा व बीच वाली सीट पर बैठे लडके ने अपना नाम सुरेन्द्र सेन पिता तोरण सिंह सेन उम्र 18 साल निवासी म.न. 04 गली न. 01 बंटी नगर थाना देहात विदिशा का होना बताया । कार की पीछे वाली दाहिने सीट के नीचे रखे काले रंग के पिट्टू बैग के बारे मे पूछने पर तीनो ने स्वंय का ही होना बताया । पिट्ठू बैग की तलाशी ली तो बैग के अंदर सफेद रंग की पारदर्शी पन्नी मे काले हरे रंग का पत्तीदार गंधयुक्त नमीयुक्त पदार्थ मिला जो तीनो संदेहियो द्धारा स्वंय का होना बताया तीनो आरोपियो के विरूद्ध एनडीपीएस की धारा 8/20 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया

Comments

Popular posts from this blog

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी समाज की शपथ विधि इछावर नगर में सम्पन्न

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी सभा की केंद्रीय कार्यकारिणी चुनाव वर्ष 2025 - 27 खड़े उम्मीदवारों की। सूची

केले के रेशे से बनी शादी की पत्रिका और पावरलूम कपड़े का लिफाफा