लोकसभा उप निर्वाचन-2021 29 अक्टूबर और 2 नवम्बर मतगणना दिवस को हतनूर रोड रेणुका मंदिर चौराहे से पुलिस लाइन चौराहे तक मार्ग पर आम नागरिकों का आवागमन बंद रहेगा परिवर्तित मार्ग टेक्समो होते हुए बहादरपुर रोड संचालित रहेगा

 लोकसभा उप निर्वाचन-2021 

29 अक्टूबर और 2 नवम्बर मतगणना दिवस को हतनूर रोड रेणुका मंदिर चौराहे से पुलिस लाइन चौराहे तक 
मार्ग पर आम नागरिकों का आवागमन बंद रहेगा 
परिवर्तित मार्ग टेक्समो होते हुए बहादरपुर रोड संचालित रहेगा

बुरहानपुर/28 अक्टूबर, 2021/- लोकसभा उप निर्वाचन-2021 के मद्देनजर मतदान दिवस के एक दिवस पूर्व

दिनांक 29 अक्टूबर, 2021 दिन शुक्रवार और दिनांक 2 नवम्बर, 2021 मतगणना दिवस को हतनूर रोड रेणुका मंदिर चौराहे से पुलिस लाइन चौराहे तक का मार्ग आम नागरिकों के आवागमन के लिए प्रतिबंधित किया गया है। 

लोकसभा उप निर्वाचन-2021 अंतर्गत दिनांक 30 अक्टूबर, 2021 दिन शनिवार को मतदान होना है। मतदान के एक दिवस पूर्व अर्थात दिनांक 29 अक्टूबर, 2021 को पोलिंग टीमों को पॉलीटेक्निक कॉलेज से मतदान सामग्री का वितरण कर मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया जाएगा एवं दिनांक 2 नवम्बर, 2021 को पॉलिटेक्निक कॉलेज में ही मतगणना संपन्न होगी। उक्त मार्ग पर मतदान/मतगणना ड्îूटी में लगे अधिकारी/कर्मचारियों को ही प्रवेश की अनुमति होगी। सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं को दृष्टिगत रखते हुए आवागमन करने वाले आमजन की सुविधा हेतु आने-जाने के लिए परिवर्तित मार्ग टेक्समो होते हुए बहादरपुर रोड चालू रहेगा। 

Comments

Popular posts from this blog

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी समाज की शपथ विधि इछावर नगर में सम्पन्न

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी सभा की केंद्रीय कार्यकारिणी चुनाव वर्ष 2025 - 27 खड़े उम्मीदवारों की। सूची

केले के रेशे से बनी शादी की पत्रिका और पावरलूम कपड़े का लिफाफा