शहरी क्षेत्र में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय जनसंपर्क करेंगे।

 भाजपा का आज महाजनसंपर्क अभियान- आज आएंगे भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीयशहरी क्षेत्र में करेंगे जनसंपर्क


दैनिक निमाड़ प्रहरी संपादक अश्विनी गुप्ता

99777-66399

- जिले के सभी 10 मंडलों में भी होगा नेताओं का जनसंपर्कसभी प्रभारियों को अलग अलग दायित्व बांटे

बुरहानपुर। लोकसभा उपचुनाव के तहत भाजपा का जनसंपर्क तेजी से जारी है। इसके तहत 27 अक्टूबर को जिले के सभी मंडलों में महाजनसंपर्क अभियान चलेगा। तो वहीं शहरी क्षेत्र में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव


कैलाश विजयवर्गीय जनसंपर्क करेंगे।

भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज लधवे ने बताया कि बुधवार को भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय गणपति नाका मंदिर से दोपहर 12 बजे महाजनसंपर्क अभियान की शुरूआत करेंगे। यहां से सेंट टेरेसा स्कूल, आमलगंजसिंधीपुराबुधवारामंडी चौकसिटी कोतवालीफव्वारा चौकबाई साहब की हवेलीपांडुमल चौराहा होते हुए राजपुरा गेट पहुंचेंगे। जहां जनसंपर्क का समापन होगा।

जिले के दस मंडलों में प्रभारी बनाए

भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज लधवे ने बताया जिले के सभी दस मंडलों में प्रभारी बनाए गए हैं। जो 27 अक्टूबर को महाजनसंपर्क करेंगे। बुरहानपुर विधानसभा के तहत आने वाले लोकमान्य तिलक मंडल में मनोज मानेपूर्व महापौर अतुल पटेलसरदार पटेल मंडल में मनोज तारवालाअनिल भोंसलेडॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी मंडल में दिलीप श्राफमाधुरी पटेलबहादरपुर में स्कूली शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमारहर्षवर्धनसिंह चौहानशाहपुर में पूर्व विधायक गोपीकृष्ण नेमापूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस जनसंपर्क करेंगे। वहीं नेपानगर विधानसभा क्षेत्र धुलकोट मंडल में प्रभारी राजाराम पाटीदारनेपानगर विधायक सुमित्रा कास्डेकरनेपानगर में विजय गुप्ताराजेश चौहाननावरा मंडल में जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावटपूर्व विधायक मंजू दादूखकनार मंडल में बहादुरसिंह सौंधियाप्रदीप जाधवदर्यापुर मंडल में इकबालसिंह गांधीरामदास शिवहरे आदि जनसंपर्क करेंगे

Comments

Popular posts from this blog

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी समाज की शपथ विधि इछावर नगर में सम्पन्न

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी सभा की केंद्रीय कार्यकारिणी चुनाव वर्ष 2025 - 27 खड़े उम्मीदवारों की। सूची

केले के रेशे से बनी शादी की पत्रिका और पावरलूम कपड़े का लिफाफा