रोटरी क्लब बुरहानपुर ने सहारा बाल ग्रह में बच्चों को मिठाई, ड्रेस एवं स्टेशनरी सामग्री भेंट कर मनाई दिवाली

रोटरी क्लब बुरहानपुर ने सहारा बाल ग्रह में बच्चों को मिठाई, ड्रेस एवं स्टेशनरी सामग्री भेंट कर मनाई दिवाली

दैनिक निमाड़ प्रहरी www.nimadprahari.
अश्विनी कुमार. 99777-66399
 बुरहानपुरnimadprahari2012@gmail.com
"किसी के चेहरे पर मुस्कुराहट देकर अपनी खुशियों को दोगुना करना" की थीम पर रोटरी क्लब बुरहानपुर द्वारा आज रविवार को प्रातः 10:00 सहारा बालग्रह, न्यू इंदिरा कॉलोनी, बुरहानपुर में पहुंचकर वहां के बच्चों के साथ संस्था के सदस्यों और
"किसी के चेहरे पर मुस्कुराहट देकर अपनी खुशियों को दोगुना करना


पदाधिकारियों ने नेपानगर के प्रख्यात कलाकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश दरबार के मुख्य अतिथि में बच्चों एवं परिवार सहित दीपावली मना कर उन्हें मिठाई, ड्रेस और स्टेशनरी सामग्री का वितरण किया। प्रोजेक्ट चेयरमैन श्याम आडवाणी ने बताया कि रोटरी क्लब के पदाधिकारियों और सदस्यों ने बच्चों के साथ नाश्ता भी किया। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रोटरी अध्यक्ष रो संदीप साकलकर ने अपने संबोधन में कहा कि इस आयोजन को करके हम अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। मुख्य अतिथि मुकेश दरबार ने रोटरी क्लब बुरहानपुर के इस आयोजन की सराहना करते हुए रोटरी क्लब बुरहानपुर के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष रो संदीप साकलकर, सचिव रो ललित जैन सहित रो श्याम आडवाणी , अध्यक्ष बाल कल्याण समिति और आनंदक रो राजेंद्रकुमार सलूजा, रो मंसूर सेवक, रो प्रवीण चापोरकर, रो नरेंद्र देशमुख, रो प्रफुल्ल मुंशी, रो विजय मिहानी, रो संतोष महाजन, रो गेंदालाल प्रजापति, रो नितिन बरडिया, रो शुभम बरडिया, रो हुजैफा नलवाला, रो आशुतोष सराफ, रो ठाकुर मनोहरसिंह किरार, रो पवन लाठ, रो रिंकू टांक, रो डॉ प्रशांत कूयटे, रो अशोक अग्रवाल ,रो जगदीश गुप्ता , रो रिजवान अब्बास , रो राजीव सोनी , रो दिनेश तिवारी ,रो नवीन पारख, रो राजेश खटवानी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रो प्रियल जैन ने किया और आभार सचिव रो ललित जैन ने माना

Comments

Popular posts from this blog

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी समाज की शपथ विधि इछावर नगर में सम्पन्न

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी सभा की केंद्रीय कार्यकारिणी चुनाव वर्ष 2025 - 27 खड़े उम्मीदवारों की। सूची

केले के रेशे से बनी शादी की पत्रिका और पावरलूम कपड़े का लिफाफा