कोविड 19 टीकाकरण कार्ययोजना 25 नवम्बर, 2021
कोविड 19 टीकाकरण कार्ययोजना 25 नवम्बर, 2021
अपने नजदीकी केंद्र पर जाएं और अपना सुरक्षा कवच अपनाएं
बुरहानपुर/24 नवम्बर, 2021/- जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.वाय.बी.शास्त्री ने जानकारी देते
हुए बताया कि जिले में 25 नवम्बर, 2021 के लिए कोविड-19 टीकाकरण कार्ययोजना जारी की गई है। कार्ययोजना अनुसार टीके के लिए वंचित रहे नागरिक तथा ऐसे नागरिक जिन्होंने अभी तक टीके का दूसरा डोज नहीं लिया है, वे सभी नागरिकगण अपने निकटतम केंद्र पर जाकर सुविधानुसार टीका लगवा सकते है। कार्ययोजना अनुसार आज जिले में 156 टीकाकरण केन्द्रों पर ऑनसाईट टीकाकरण कार्य किया जायेगा। जिनमें शा.उ.मा.विधालय लालबाग, मातृ सेवा सदन हॉस्पिटल, पुराना टी.बी. हॉस्पिटल, मोमिन जमातखाना डॉ.राजेन्द्र प्रसाद वार्ड सहित अन्य टीकाकरण केन्द्र शामिल है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.वाय.बी.शास्त्री ने बताया कि कोविशील्ड एवं कोवैक्सीन के द्वितीय डोज के नागरिकों का प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण किया
Comments
Post a Comment