प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भोपाल यात्रा को लेकर तैयारियां -----

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भोपाल यात्रा को लेकर तैयारियां

----------------------

 सुरक्षा के लिए 62 सौ पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे

----------------

दैनिक निमाड़ प्रहरीwww.nimadprahari

Email nimadprahari2012@gmail.com

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भोपाल यात्रा को लेकर पुलिस मुख्यालय से लेकर राजधानी पुलिस सक्रिय हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा जिला


पुलिस समेत करीब 62 सौ पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। इसके लिए 30 आइपीएस अधिकारियों को तैनात किया गया। लोगों को वीवीआइपी के आगमगन के कारण शहर के लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। इसके लिए करीब 12 सौ ट्रैफिक जवानेां को प्रदेश के अन्य जिलों से बुलाया गया है। इसके अलावा पुलिस ट्रेनिंग सेंटर और प्रदेश के दस जिलों से पुलिस बल को बुलाया गया है। पूरी सुरक्षा की मॉनिटरिंग का जिम्मा आइजी के पास रहेगा। मालूम हो कि 15 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामन को लेकर पुलिस मुख्यालय, जिला पुलिस बल भोपाल और केंद्रीय एजेंसियां मिलकर तैयारियां कर रही है। इसके लिए जिला पुलिस भोपाल में पांच हजार के करीब पुलिस बल की मांग की थी और पुलिस मुख्यालय ने 62 सौ के करीब पुलिस बल मुहैया करवाया गया है।


स्टेट हैंगर से लेकर जंबूरी के चप्पे पर रहेगी पुलिस


एएसपी अंकित जायसवाल ने बताया कि पीएम की सुरक्षा की तैयारियों के लिए करीब दस जिलों से पुलिस बल भोपाल आ चुका है और कुछ रात तक पहुंच जाएगा शुक्रवार को पुलिस बल को लाल परेड में बुलाकर उनकी ड्यूटी के बारे में विस्तार से बताया गया है। पुलिस कर्मियों का कौन प्रभारी रहेगा। उसके बारे में पुलिस कर्मियों को बताया गया है। किस जिले की पुलिस किस स्थान पर रहेगी। उसके बारे में विस्तार से बताया है उनके रिपोर्ट अधिकारी कौन है उसके नाम के साथ उनको बताया है सभी पुलिस कर्मी अपने पास के साथ अपना फोटो लगाकर ड्यूटी करेंगे।


डाग और बम स्क्वायड लगातार कर रहा है जांच


प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर 24 जवान बम और डाग स्क्वायड में लगाए गए हैं। वह लगातार जंबूरी , बरकत्तउल्ला विश्वविद्यालय की हेलीपैड की जांच की जा रही है। बम स्क्वायड को जहां शंका हो रही है। वह जमीन खुदवाकर चेक किया जा रहा है। हेलीफेड के आसपास कील को निकाला जा रहा है। इसके अलावा रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, एयरपोर्ट के बाहर लगातार चेकिंग की जा रही है बरकत्तउल्ला के मैदान पर सुबह की सैर के आने वाले लोगों को खिलाड़ियों को 15 नवंबर के लिए रोक लगा दी गई है


पहली बार ट्रैफिक और महिला बल को अलग से बुलाया


प्रधानमंत्री की सुरक्षा में इस बार प्रदेश के अलग- अलग जिलों से महिला सुरक्षा बल और ट्रैफिक सुरक्षा के जवानेां को लगाया गया है। इसमें महिला सुरक्षा बल को सादा कपड़ों में स्टेट हैंगर और पीएम के मंच के आसपास तैनात किया गया है।


तीन हेलीकाप्टर करेंगे आसमान में सुरक्षा


प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए तीन हेलीकाप्टर को तैनात किया गया है। वह पीएम के भोपाल आते ही आसपान में लगातार सुरक्षा घेरा बनाकर उनकी सुरक्षा के लिए आसमान में चक्कर लगाते रहेंगे। इसके लिए बाकायदा जंबूरी में पांच और बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के तील हेलीपैड मिलाकर करीब आठ हेलीपेड बनाए

गए हैं।


30 आइपीएस अधिकारी करेंगे निगरानी


एडीजी साई मनोहर, आइजी इरशाद वली, एसपी साइ कृष्णा, एसपी विजय खत्री,

एसपी रामजी श्रीवास्तव, आइपीएस अंकित जायसवाल, आइपीएस अभिनव विश्वकर्मा

समेत करीब 30 आइपीएस अधिकारी सुरक्षा निगरानी का जिम्मा निभाएंगे।

Comments

Popular posts from this blog

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी समाज की शपथ विधि इछावर नगर में सम्पन्न

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी सभा की केंद्रीय कार्यकारिणी चुनाव वर्ष 2025 - 27 खड़े उम्मीदवारों की। सूची

केले के रेशे से बनी शादी की पत्रिका और पावरलूम कपड़े का लिफाफा