थाना नेपानगर की अवैध शराब निर्माण के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही।

 बुरहानपुर पुलिस थाना नेपानगर की अवैध शराब निर्माण के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही..


थाना नेपानगर की अवैध शराब निर्माण के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही। ग्राम डवालीकलां में अवैध कच्ची शराब निर्माण के ठिकाने पर दबिश। आरोपी को गिरफ्तार कर 60 लीटर अवैध शराब जप्त, 600 लीटर महुआ लहान किया नष्ट।

दैनिक निमाड़ प्रहरी

पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री राहुल कुमार लोढ़ा द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध शराब निर्माण व विक्रय करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गये है। निर्देशों के पालन में कल नेपानगर थाना पुलिस को ग्राम डवालीकलां में अवैध कच्ची महुआ शराब का अड्डा पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है। कल दिनांक 13/11/21 की शाम पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम डवालीकलां पहचान  फ़ाल्या के मांगीलाल पिता भंगड़ा भिलाला द्वारा नावघाट नाले किनारे भट्टीयां लगाकर बड़ी मात्रा के अवैध कच्ची महुआ शराब का निर्माण किया जा रहा है।सूचना पर थाना प्रभारी श्री ए.पी. सिंह द्वारा टीम बनाई गयी। टीम द्वारा बताए गए स्थान पर दबिश दी गयी। तो वहाँ मांगीलाल अवैध शराब बनाते मिला जिसे घेराबंदी कर टीम ने पकड़ा। टीम को 200-200 लीटर के चार ड्रम में करीबन 600 लीटर महुआ लहान मिला जिसे नष्ट किया गया व 15-15 लीटर के 4 केनो में बदबूदार मटमैली 60 लीटर कच्ची हाथ भट्टी शराब कीमती करीबन 6000 रुपये मिली। जिसे जप्त कर आरोपी मांगीलाल पिता भंगड़ा भिलाला , उम्र 24 साल, निवासी ग्राम डवालीकलां पहचान फ़ाल्या को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास से एक मोटर सायकल भी जप्त की गई। पकड़ाई गयी अवैध शराब विषैली प्रतीत होने की आशंका पर आरोपी के विरुद्ध थाना नेपानगर में अपराध क्र. 897/21 धारा 34(2), 49(क) आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी ए. पी. सिंह, उ नि सतीश धुर्वे, प्र.आर. अमित हनोतिया, सुनील दुबे, जगदीश कनैल, सैनिक चंद्रभान, सैनिक राहुल, राजिक अली व सैनिक जय का सराहनीय योगदान रहा।

Comments

Popular posts from this blog

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी समाज की शपथ विधि इछावर नगर में सम्पन्न

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी सभा की केंद्रीय कार्यकारिणी चुनाव वर्ष 2025 - 27 खड़े उम्मीदवारों की। सूची

केले के रेशे से बनी शादी की पत्रिका और पावरलूम कपड़े का लिफाफा