अखिल भारतीय माहेश्वरी सभा कुरावर मंडी का अन्नकूट महोत्सव राधाकृष्ण मंदिर में संपन्न
अखिल भारतीय माहेश्वरी सभा कुरावर मंडी का अन्नकूट महोत्सव राधाकृष्ण मंदिर में संपन्न
दैनिक निमाड़ प्रहरीwww.nimadprahari
अखिल भारतीय (धा.) माहेश्वरी सभा स्थानीय समिति कुरावर द्वारा अन्नकूट महोत्सव का आयोजन राधा कृष्ण मंदिर माहेश्वरी धर्मशाला में दिनांक 14-11-21 रविवार को आयोजित किया गया।
अन्नकूट में श्री कृष्णजी एवं भोलेनाथ को 56 भोग लगाकर महाआरती कर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ अन्नकूट महोत्सव को सबने मिलकर बड़े ही आनंद के साथ मनाया एवं सुस्वादु प्रसाद ग्रहण किया।
जय सिद्धेश्वर महादेव !! जय महेश !!!
Comments
Post a Comment