चेंबर ऑफ कॉमर्स ने हरिद्वार -एलटीटी, कालका,-शिर्डी सहित कई ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग सांसद को ज्ञापन सौंपकर की।
➖चेंबर ऑफ कॉमर्स ने हरिद्वार -एलटीटी, कालका,-शिर्डी सहित कई ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग सांसद को ज्ञापन सौंपकर की।
दैनिक निमाड़ प्रहरी
➖नागपुर -भुसावल, इटारसी- भुसावल ट्रेन को शीघ्र पुनः प्रारंभ करने और खंडवा इंदौर ब्रॉड गेज रेल मार्गो को जल्द पूरा करने की मांग ज्ञापन देकर की।
➖पूर्व निमाड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स ने गुरुवार को अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित दीपावली मिलन समारोह में उपस्थित नवनिर्वाचित खंडवा सांसद श्री ज्ञानेश्वर जी पाटिल को खंडवा की रेलवे सुविधाओं के विस्तार को लेकर विभिन्न मांगों का ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर विधायक श्री देवेन्द्र जी वर्मा भी मौजूद थे।
➖ पूर्व निमाड़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष गुरमीत सिंह उबेजा, सचिव सुनील बंसल, कोषाध्यक्ष गोवर्धन गोलानी, वरिष्ठ श्री गेहिराम जी सितलानी, सुरेंद्र चंद जैन, कमलेश हुमड़, प्रकाश बाहेती, मुक्तिलाल नरेडीजी, संतोष गुप्ता, ओमप्रकाश अग्रवाल, जेडआरयूसीसी सदस्य मनोज सोनी, प्रवक्ता कमल नागपाल सहित शहर के सभी एसोसिएशन व व्यापारी संगठनो के गणमान्य व्यापारी मौजूद थे। ज्ञापन में खंडवा रेलवे स्टेशन पर विभिन्न ट्रेनों के स्टॉपेज नहीं होने से जिले वासियों ,व्यापारियों को हो रही परेशानियों से पदाधिकारियों ने सांसद श्री ज्ञानेश्वर जी पाटिल को अवगत कराया तथा कई ट्रेनों के स्टॉपेज की की मांगों को रेल मंत्रालय से स्वीकृति करवाने की मांग की। चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने सांसद श्री ज्ञानेश्वर जी पाटिल से मांग की है कि हरिद्वार लोकमान्य -तिलक ,कालका -शिरडी , अहमदाबाद-बरौनी, नांदेड़ -जम्मू तवी सुपर फास्ट का खंडवा स्टेशन पर ठहराव देने के लिए रेल मंत्रालय से स्वीकृति करवाने की मांग की। डेढ़ वर्ष से बंद नागपुर- भुसावल त्रि- साप्ताहिक इंटरसिटी और भुसावल इटारसी ट्रेनों को भी जल्द से जल्द शुरू किए जाने की मांग भी की है साथ ही 5 वर्षों से बंद खंडवा इंदौर रेल मार्ग के अधूरे कार्य को जल्द पूरा कराने के लिए शीघ्र अति शीघ्र रेल मंत्रालय से आदेश जारी करवाने की मांग की है।
Comments
Post a Comment