मारवाड़ी युवा मंच द्वारा नवनिर्वाचित सांसद का स्वागत सम्मान किया गया
मारवाड़ी युवा मंच द्वारा नवनिर्वाचित सांसद का स्वागत सम्मान किया गया
दैनिक निमाड़ प्रहरी www.nimadprahari.
Email nimadprahari2012@gmail.com.
प्रबंध संपादक :- गोपाल दरगड.
बुरहानपुर नि.प्र.- खंडवा लोकसभा से नवनिर्वाचित सांसद
ज्ञानेश्वर पाटिल का स्वागत मारवाड़ी युवा मंच एवं बुरहानपुर क्लोर्थ वर्ल्ड प्रा. लिमिटेड के द्वारा स्वागत सम्मान किया गया l प्रचार मंत्री रामकुमार अग्रवाल ने बताया की बजरंग लखोटिया , ओमप्रकाश लखोटिया ,
गोपाल दरगड ,कमल लाठ , कृष्ण कन्हय्या मित्तल , सुनील मूंदड़ा , सुरेश लखोटिया एवं मंच के सभी सदस्यों ने शाल , श्रीफल एवं पुष्प हार से सम्मानित किया गया l सांसद महोदय ने अपने उदबोधन में कहा की जिले में उद्योगों को बढ़ावा दिया जायेगा एवं केले का अत्यधिक उत्पादन कर देश विदेशो में भेजा जायेगा l औद्योगिक क्षेत्र में किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो उसमे मै पूर्ण योगदान करूँगा व् आपकी हर समस्या का समाधान करने में पूर्ण सहयोग दुगा l
Comments
Post a Comment