सद्भावना मंच ने बाल दिवस पर नेहरू जी को याद किया

 सद्भावना मंच ने बाल दिवस पर नेहरू जी को याद किया

दैनिक निमाड़ प्रहरी

खण्डवा 14 नवम्बर।देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को बच्चों से बहुत प्रेम था।उनके जन्मदिन को समूचा देश बाल दिवस के रूप में मनाता है।नेहरू जी की बातें आज भी उतनी ही प्रासंगिक हैं।


सद्भावना मंच अध्यक्ष प्रमोद जैन ने यह बात कही।आपने कहा कि पंडित नेहरू की मृत्यु से पहले, भारत में 20 नवंबर को बाल दिवस मनाया जाता था,संयुक्त राष्ट्र द्वारा विश्व बाल दिवस के रूप में इसी दिन को चिन्हित किया गया था।नेहरू जी की मृत्यु के बाद, उनकी जयंती को भारत में बाल दिवस के रूप में चुना गया।

सद्भावना मंच कार्यालय माली कुंआ में हुए स्मृति आयोजन में अध्यक्ष प्रमोद जैन,सचिव डॉ जगदीश चंद्र चौरे,देवेंद्र जैन,कमल नागपाल,राधेश्याम शाक्य,अतुल सिंह रावत,वहीद मंसूरी,द्वारकाप्रसाद पाठक,चंद्र शेखर सोनी आदि उपस्थित रहे

Comments

Popular posts from this blog

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी समाज की शपथ विधि इछावर नगर में सम्पन्न

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी सभा की केंद्रीय कार्यकारिणी चुनाव वर्ष 2025 - 27 खड़े उम्मीदवारों की। सूची

केले के रेशे से बनी शादी की पत्रिका और पावरलूम कपड़े का लिफाफा