आदरणीय स्व.श्री बंसीलाल जी भूतड़ा "किरण" की जन्म जयंती पर परिजनों ने जरूरतमंद बच्चों को नाश्ता एवं उपहार भेंट किये।
आदरणीय स्व.श्री बंसीलाल जी भूतड़ा "किरण" की जन्म जयंती पर परिजनों ने जरूरतमंद बच्चों को नाश्ता एवं उपहार भेंट किये।
दैनिक निमाड़ प्रहरीwww.nimadprahari
वरिष्ठ समाजसेवी, सादगी और सह्रदयता की मिसाल। महेश नवमीं पर मध्यप्रदेश सरकार से माहेश्वरी समाज के बंधुओं के लाभार्थऐच्छिक छुट्टि घोषित करवाने में अहम भूमिका
निभाने वाले मानव सेवा में सदैव आगे
रहकर सेवा करने वाले आदरणीय
स्व.श्री बंसीलाल जी भूतड़ा "किरण"
की जन्म जयंती पर परिजनों ने
जरूरतमंद बच्चों को नाश्ता एवं
उपहार भेंट किये। साथ ही वेंकटेश मंदिर
गोशाला में थूली गुड़ खिला कर गो सेवा की।
जिंदगी भर सादगीपूर्ण रहने वाले श्री किरण जी की जयंती को भी उनके परिजनों ने जीव सेवा कर सादगी से मनाया। क्लॉथ मार्केट मर्चेंट एशोसिएशन के नवनिर्वाचित मंत्री श्री कैलाश मूंगड़ ने सादगीपूर्ण किरण जी की निःस्वार्थ सेवा को आगे जारी रखने के लिए भूतड़ा परिवार की सराहना की।
Comments
Post a Comment