मध्यप्रदेश मीडिया संघ और खंडवा पत्रकार संघ ने वरिष्ठ समाजसेवी एवं पत्रकार मनोहर शामनानी का मनाया गया जन्मदिन

 मध्यप्रदेश मीडिया संघ और खंडवा पत्रकार संघ ने वरिष्ठ समाजसेवी एवं पत्रकार मनोहर शामनानी का मनाया गया जन्मदिन

दैनिक निमाड़ प्रहरीwww.nimadprahari

प्रातः काल आशाधाम में मुकबधिरों एवं असहायों को बांटे फल।

Email nimadprahari2012@gmail.com

खंडवा। मध्यप्रदेश मीडिया संघ और खंडवा पत्रकार संघ द्वारा गुरुवार को जिलाध्यक्ष श्याम


शुक्ला की अध्यक्षता, समाजसेवी प्रमोद जैन के  मुख्य अतिथि एवं संरक्षक संजय चौबे, देव गोलानी की विशेष मौजूदगी में वरिष्ठ समाजसेवी एवं पत्रकार मनोहर शामनानी का जन्मदिन समारोह पूर्वक मनाया जाकर आशीर्वाद लिया गया। यह जानकारी देते हुए खंडवा पत्रकार संघ जिला प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि मध्य प्रदेश मीडिया संघ और खंडवा पत्रकार संघ के समस्त साथियों की गरिमामय उपस्थिति में यह आयोजन गुरूवार शाम 4 बजे शहीद सीताराम यादव होकर झोन स्थित जिला कार्यालय पर आयोजित हुआ। इस गरिमामय कार्यक्रम का संचालन करते हुए ग्रामीण जिलाध्यक्ष पंकज कुमार लाड़ ने कहा कि श्री शामनानी जी हम सभी पत्रकारों के मार्गदर्शक और हर समय सहयोगी रहे हैं हम इनकी लंबी आयु की कामना करते हैं।

इस अवसर पर संघ संरक्षक संजय चौबे, श्याम शुक्ला, पंकज लाड़, विनोद भूसारे, अमित राठौर, भरत गोड, दीपक चावरे, द्वारका प्रसाद पाठक, हुकुमचंद पौरपंत, संजय रायकवार, वहीद मंसूरी, जयप्रकाश राठौर, नारायण प्रजापति, निर्मल मंगवानी, हेमंत जोशी, अहमद सिद्दीकी, शिवसेना जिला प्रमुख गणेश भावसार, शेख साजिद सयैद, शेख आसिफ, अशफाक सिद्धीकी, संदीप चौधरी आदि सहित मध्य प्रदेश मीडिया संघ एवं खंडवा पत्रकार संघ के अनेक सदस्यों ने उपस्थित होकर श्री शामनानी जी को जन्मदिन की बधाईयां दी। वही श्री शामनानी द्वारा मध्यप्रदेश मीडिया संघ एवं खंडवा पत्रकार संघ जिला अध्यक्ष श्याम शुक्ला के नेतृत्व में प्रातः काल आशाधाम में मुकबधिरों एवं असहायों को  फल एवं बिस्कुट के पैकेट बांटे गए।

Comments

Popular posts from this blog

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी समाज की शपथ विधि इछावर नगर में सम्पन्न

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी सभा की केंद्रीय कार्यकारिणी चुनाव वर्ष 2025 - 27 खड़े उम्मीदवारों की। सूची

केले के रेशे से बनी शादी की पत्रिका और पावरलूम कपड़े का लिफाफा