पूर्व निमाड़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का दीपावली मिलन समारोह सम्पन्न

 पूर्व निमाड़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का दीपावली मिलन समारोह सम्पन्न


खंडवा।पूर्व निमाड़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने विगत रात्रि व्यापारी जगत का दीपावली मिलन समारोह आयोजित किया।मुख्य अतिथि सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल और विधायक देवेंद्र वर्मा थे।


चेम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रवक्ता कमल नागपाल ने बताया कि घण्टाघर स्थित श्री अग्रसेन भवन में रात्रि 8 बजे से कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ।अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष गुरमीत सिंह उबेजा,सचिव सुनील बंसल,कोषाध्यक्ष गोवर्धन गोलानी आदि ने किया।

स्वागत उद्बोधन चेम्बर अध्यक्ष गुरमीत सिंह उबेजा ने दिया और कहा कि पिछले कुछ महीनों से विपरीत परिस्थितियों में व्यापार चल रहा था,अब स्थितियां तेजी से सामान्य हो रही हैं।ऐसे में हम सबको अपना अतिरिक्त ध्यान व्यवसाय पर देने की आवश्यकता है।

सचिव सुनील बंसल ने कहा कि


कोरोनाकाल में चेम्बर ने अपने दायित्व निभाये और व्यापारियों और जनमानस की सुविधा के लिये प्रयास किये और सफलता भी मिली।प्रशासन के साथ कदमताल करते हुए चेम्बर काफी हद तक सहभागी बना।

मुख्य अतिथि सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने कहा कि 15 नवम्बर को प्रधानमंत्री सनावद तक ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।छोटे उद्योगों को खंडवा में स्थापित करने के लिए हम प्रयासरत हैं।21 सक्रिय लोगों की समिति बनाकर प्राथमिकता से प्रमुख कार्य किये जायेंगे।

विधायक देवेंद्र वर्मा ने कहा कि परिस्थितियां बदली हैं।हम पर दायित्व है कि सभी वर्गों के उत्थान की बात हम उच्च स्तर तक पहुंचाएं।प्रदेश में सर्वाधिक बिजली का उत्पादन खंडवा में हो रहा है,जो गौरव की बात है।आपने कहा कि ब्राडगेज के कार्य में और अधिक गति लाने के प्रयास भी किये जा रहे हैं।प्रवक्ता कमल नागपाल के अनुस इस कार्यक्रम में चेम्बर ऑफ कॉमर्स से जुड़ी 36 एसोसिएशन के विभिन्न पदाधिकारी एवं उनके सदस्य तथा चेम्बर के पूर्व अध्यक्ष प्रकाश बाहेती,राजेन्द्र जैन, इकबाल शंकर गुलाटी सहित मुक्तिलाल नरेडी,गेहीराम सीतलानी,सुरेशचंद्र जी जैन, राजनारायण जी परवाल, ओमप्रकाश अग्रवाल,हरिशंकर वर्मा,हरमिंदरसिंह छाबड़ा,संतोष सराफ,प्रकाश नरेडी,जितेंद्र उबेजा,शैलेंद्र अग्रवाल,नीरज भंडारी,अनिल मित्तल,राजेन्द्र गर्ग, संजय अग्रवाल,संजय तापड़िया,पवन अग्रवाल,कमलेश गुप्ता,वीरेंद्र अग्रवाल,मनीष अग्रवाल,राजीव शाह,टैक्स बार एसोसिएशन से गोपालदास पमनानी सहित विभिन्न व्यापारिक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने दीपपर्व की शुभकामनाएं दी।

विशेष अतिथि श्री राजीव कुमार ने कहा कि सभी व्यापारी किसी न किसी बैंक से जुड़े रहते हैं।विगत कुछ अवधि में बैंकिंग में बदलाव आया है।

विशेष अतिथि बीमा सर्वेयर श्री प्रशांत कोचर ने कहा कि सामान्य बीमे का प्रमाण पौराणिक काल में भी मिलता है।आने वाले समय में बीमे का क्लेम आसान नहीं रहेगा,क्योंकि नियमों में काफी परिवर्तन हो गया है।

कार्यक्रम में श्री राजेश डोंगरे, हरीश कोटवाले,संतोष राठौड़ मुंदी,त्रिलोक पटेल,सुधांशु जैन, मोहन गंगराड़े सहित अनेक उद्योगपति और व्यापारी उपस्थित हुए।समापन से पूर्व कोरोनाकाल में दिवंगत हुए व्यवसाइयों को श्रद्धांजलि स्वरूप दो मिनट का मौन रखा गया।राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।चेम्बर के पदाधिकारियों द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह भी भेंट किये गए।

समारोह का संचालन कमलेश हुमड़ और संतोष गुप्ता ने किया, एवं आभार गोवर्धन गोलानी ने माना।

Comments

Popular posts from this blog

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी समाज की शपथ विधि इछावर नगर में सम्पन्न

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी सभा की केंद्रीय कार्यकारिणी चुनाव वर्ष 2025 - 27 खड़े उम्मीदवारों की। सूची

केले के रेशे से बनी शादी की पत्रिका और पावरलूम कपड़े का लिफाफा