सासंद श्री.पाटिल जी ने पहला पत्र जारी किया नेपानगर की ट्रेनों के ठहराव हेतु
सासंद श्री.पाटिल जी ने पहला पत्र जारी किया नेपानगर की ट्रेनों के ठहराव हेतु ----
दैनिक निमाड़ प्रहरीwww.nimadprahari.
खंडवा संसदीय क्षेत्र के नवनिर्वाचित सांसद माननीय श्री.ज्ञानेश्वर जी पाटिल द्वारा सांसद चुने जाने के उपरांत सर्वप्रथम अपना पहला पत्र नेपानगर के रेल्वे स्टेशन पर
कोरोना के कारण जिन ट्रेनों को अस्थाई रूप से बंद किया था, उन्हें पूर्व वत प्रारंभ कर नेपानगर के यात्रियों को रेल सेवायो का लाभ मिलना चाहिए!
इस बाबत सांसद माननीय श्री.ज्ञानेश्वर जी पाटिल द्वारा केन्दीय रेल राज्य मंत्री माननीय श्री.रावसाहेबजी दानवे के साथ ही साथ ही महाप्रबंधक मध्य रेल मुंबई एवम डी आर एम भुसावल को पत्र जारी कर पुरजोर मांग कि, हैं की मेरे संसदीय क्षेत्र के यात्रियों को ट्रेनों का ठहराव देकर क्षेत्र के उधोग को बढ़ावा देवे!
Comments
Post a Comment