मां नवचंडी देवी धाम मेला का विधिवत शुभारंभ महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर महंत बाबा गंगाराम जी के सानिध्य में

  मां नवचंडी देवी धाम मेला का विधिवत शुभारंभ महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर महंत बाबा गंगाराम जी के सानिध्य में




रात्रि में होगा प्रदेश स्तरीय कवि सम्मेलन का आयोजन।

दैनिक निमाड़ प्रहरी

खंडवा। मां नवचंडी देवी धाम मेला का विधिवत शुभारंभ आज महाशिवरात्रि के पावन


अवसर पर महंत बाबा गंगाराम जी के सानिध्य में अतिथियों द्वारा शाम 6 बजे से होगा। इस मेला के दौरान प्रतिदिन विभिन्न आयोजन होंगे। महाशिवरात्रि पर्व पर श्रद्धालुओं को हंसाने गुदगुदा ने के लिए आज एक प्रदेश स्तरीय कवि सम्मेलन का आयोजन रात्रि 8 बजे से होगा। इस दौरान प्रदेश के प्रसिद्ध हास्य एवं वीर रस के कविगण शैलेंद्र सारंग खरगोन (ओज,छंद), महेश अनघड कसरावद(हास्य), दगड़ू सिंह बाड़ी भीकनगांव (निमाड़ी हास्य), मनोज पटेल टेमीकला (हास्य), सुनील चौरे उपमन्यु (हास्य), दीपक चाकरें (समसामयिक), संतोष चौरे चुभन (वीर रस), कवयित्री रंजना जोशी, सलोनी सेन (प्रेम, श्रंगार), मंगला चौरे (गीत), निर्मल मंगवानी (समसामयिक), गोविंद गीते (गजल), गोविंद शर्मा (निमाड़ी) आदि अपनी कविताओं एवं रचनाओं के माध्यम से शमा बांधेंगे। इस होने वाले कार्यक्रम के संयोजक डॉ. दिनेश लौवंशी रहेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी समाज की शपथ विधि इछावर नगर में सम्पन्न

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी सभा की केंद्रीय कार्यकारिणी चुनाव वर्ष 2025 - 27 खड़े उम्मीदवारों की। सूची

केले के रेशे से बनी शादी की पत्रिका और पावरलूम कपड़े का लिफाफा