राहगीरों के गले होंगे आरओ जल से तर आज महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर होगा निःशुल्क प्याऊ का उद्घाटन
राहगीरों के गले होंगे आरओ जल से तर
दैनिक निमाड़ प्रहरी
आज महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर होगा निःशुल्क प्याऊ का उद्घाटन
मध्य प्रदेश मीडिया संघ एवं खंडवा पत्रकार संघ ने जनहित में लिया निर्णय।
खंडवा। मध्य प्रदेश मीडिया संघ एवं खंडवा पत्रकार संघ के द्वारा निरंतर जनहित में निस्वार्थ कार्य किये जा रहे हैं।
इसी कड़ी में आज महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर एक निःशुल्क प्याऊ का उद्घाटन एसएन कॉलेज के सामने स्थित शहीद सीताराम हाकर्स झोन में होगा। यह जानकारी देते हुए मध्यप्रदेश मीडिया संघ जिला प्रवक्ता निर्मल मंगवानी में बताया कि भीषण गर्मी के मौसम में अब राहगीरों को मध्य प्रदेश मीडिया संघ एवं खंडवा पत्रकार संघ अध्यक्ष श्याम शुक्ला के नेतृत्व में निःशुल्क प्याऊ के माध्यम से आरओ जल उपलब्ध करवाएगा। इस जनहित कार्य में सभी पत्रकार साथी नियमित रूप से अपनी सेवाएं देंगे। संघ के समस्त पत्रकार एवं मीडिया कर्मियों ने नागरिकों से सुविधा का लाभ लेने की अपील की है।
Comments
Post a Comment