48 घण्टे में पकड़ने में सीसीटीवी कैमरों की महत्वपूर्ण भूमिका देखते हुए डागा ज्वेलर्स ने 3 कैमरे किये पुलिस को डोनेट।
48 घण्टे में पकड़ने में सीसीटीवी कैमरों की महत्वपूर्ण भूमिका देखते हुए डागा ज्वेलर्स ने 3 कैमरे किये पुलिस को डोनेट
दैनिक निमाड़ प्रहरी
नेपानगर में 9 लाख की बड़ी चोरी को 48 घण्टे में पकड़ने में सीसीटीवी कैमरों की महत्वपूर्ण भूमिका देखते हुए डागा ज्वेलर्स ने 3 कैमरे किये पुलिस को डोनेट।
हाल ही में शहर में 10 व नेपानगर में 8 कुल 18 सीसीटीवी कैमरे और लगाए गए है। इस तरह पूरे जिले की 24 घंटे निगरानी करने वाले सीसीटीवी कैमरों की संख्या 329 हो गयी है।
सीसीटीवी कैमरे लगने से आरोपियों की पहचान कर उन तक पहुँचने में पुलिस को बहुत मदद मिल रही है तो वहीं चौराहों पर होने वाले झगड़े-विवादों, चोरी तथा मोबाइल-पर्स छीनने जैसे अपराधों में भी कमी आई है।
हाल ही में नेपानगर के डागा ज्वैलर्स के यहाँ हुई 9 लाख की बड़ी चोरी का खुलासा पुलिस ने 48 घंटे के अंदर कर दिया था।चोरों की पहचान करने में सीसीटीवी कैमरों ने अहम रोल अदा किया था। इसी को देखते हुए डागा ज्वैलर्स ने शहरवासियों को सीसीटीवी कैमरे लगाने हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से 3 कैमरे पुलिस को जनभागीदारी के तहत दान किये है। जिन्हें मातापुर बाज़ार में ही लगाकर नेपानगर के सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम से जोड़ा जा रहा है। शहर की सुरक्षा व अपराधों की रोकथाम के साथ-साथ चोरी के अपराधों में आरोपी तक पहुँचने में बेहद उपयोगी होने के कारण पुलिस अधीक्षक श्री राहुल कुमार लोढ़ा द्वारा जिले में *तकनीकी निगरानी पुलिस* अर्थात सीसीटीवी कैमरों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है ताकि दो आँखों से किसी तरह छूट जाने वाला आरोपी या घटना इस तीसरी आँख की जद में आ सके। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पिछले 6 माह में बुरहानपुर शहर में 31 स्थानों पर 83, शाहपुर में 12 स्थानों पर 31 व नेपानगर में 13 स्थानों पर 37 कैमरे यानी कुल 151 कैमरे जनभागीदारी से लगाकर सीसीटीवी कंट्रोल रूम से जोड़े जा चुके है। जिनमें हाल ही में शहर के बस स्टैंड पर 4, हरीरपुरा में 3 व बीबी की मस्जिद के पास 3 कुल 10 कैमरे तो वहीं नेपानगर में 3 स्थानों पर 8 कैमरे और लगाए गए है, जिनमें से 3 कैमरे डागा ज्वैलर्स के सहयोग से लगाए गए है। इस तरह जिले में शासकीय व जनभागीदारी से लगे सीसीटीवी कैमरों की कुल संख्या 329 हो गयी है। इन सीसीटीवी कैमरों से प्रमुख चौराहों, मुख्य सड़कों, संवेदनशील स्थानों, भीड़भाड़ वाली जगहों को कवर किया गया है। शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे पुलिस कन्ट्रोल रूम से व शाहपुर-नेपानगर में लगे कैमरे वहां थाना परिसर में स्थापित कंट्रोल रूम से जोड़े गए है। ये सभी हाई क़्वालिटी कैमरे नाईट विज़न कैमरे है जो 24 घंटे जिले की निगरानी में तैनात है। पिछले दो महीनों में ही लगभग 30 अपराध ऐसे है जिनका पता लगाने में ये सीसीटीवी कैमरे बुरहानपुर पुलिस के लिए काफी मददगार साबित हुए है।
Comments
Post a Comment