महाशिवरात्रि पर्व पर होंगे लालबाग स्थित मनमौनेश्वर महादेव मंदिर में भिन्न भिन्न कार्यक्रम
बुरहानपुर नि.प्र. – प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी महाशिवरात्रि पर्व पर अर्जुन नगर लालबाग स्थित
मनमौनेश्वर महादेव मंदिर में भिन्न भिन्न कार्यक्रम होंगे l
सर्वप्रथम सुबह 8 बजे कावड यात्रा का आयोजन किया जायेगा जिसमे कावड यात्रियों द्वारा राजघाट से माँ ताप्ती का जल लेकर लालबाग स्थित मनमौनेश्वर महादेव मंदिर में भगवान शिवजी का अभिषेक किया जायेगा l
तत्पश्च्यात महामृत्युंजय पाठ कर हवन किया जायेगा l
दोपहर 4 बजे श्रीजी की विशाल शोभायात्रा पालखी ,
बैंड ,
बाजा,
बग्गी एवं भजन मण्डली के साथ लालबाग के विभिन्न मार्गो से होते हुए वापस मंदिर लौटेगी l
शाम 7 बजे गायत्री परिवार द्वारा गायत्री मन्त्र पाठ कर 1008 दीप प्रज्वलन कर दीप यज्ञ किया जायेगा l
अंत में शयन आरती कर समाप्ति की जाएगी l
Hi
ReplyDelete