नेशनल लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया

 नेशनल लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना कि

दैनिक निमाड़ प्रहरीw.nimadprahari.page

वेदांश माहेश्वरी ब्यूरो चीफ निमाड़

 आगामी 12 मार्च को आयोजित होने वाली प्रथम नेशनल लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु गुरूवार को ए.डी.आर. सेंटर जिला विधिक सेवा


प्राधिकरण, खण्डवा से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण खण्डवा के सचिव श्री हरिओम अतलसिया व जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चन्द्रेश मण्डलोई द्वारा वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री अतलसिया द्वारा बताया गया कि यह वाहन खण्डवा जिले के कई क्षेत्रों में बैनर एवं जिंगल ऑडियों आदि के माध्यम से आगामी नेशनल लोक अदालत का प्रचार-प्रसार व नेशनल लोक अदालत में किस तरह के प्रकरण रखे जाते है तथा लोक अदालत के माध्यम से प्रकरण के निराकरण के क्या-क्या लाभ है आदि के संबंध में आमजन को जागरूक किया जायेगा। इस वाहन से लोक अदालत के माध्यम से अधिक से अधिक समझौता योग्य प्रकरणों का निराकरण हो सके इस संबंध में प्रचार-प्रसार किया जावेगा।

Comments

Popular posts from this blog

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी समाज की शपथ विधि इछावर नगर में सम्पन्न

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी सभा की केंद्रीय कार्यकारिणी चुनाव वर्ष 2025 - 27 खड़े उम्मीदवारों की। सूची

केले के रेशे से बनी शादी की पत्रिका और पावरलूम कपड़े का लिफाफा