रश्मि व उबैद की जल्द होगी यूक्रेन से वापसी
शासन के प्रयासों से शाहपुर की रश्मि व कोतवाली क्षेत्र के उबैद की जल्द होगी यूक्रेन से वापसी
दैनिक निमाड़ प्रहरी
◆ शासन के प्रयासों से शाहपुर की रश्मि व कोतवाली क्षेत्र के उबैद की जल्द होगी यूक्रेन से वापसी। शाहपुर थाना प्रभारी ने रश्मि के परिजनों से व कोतवाली प्रभारी ने उबैद के परिजनों से मुलाकात कर दोनों की सकुशल देशवापसी के लिए परिजनों को आश्वस्त किया।
◆थाना प्रभारियों ने रश्मि व उबैद से वीडियो कॉल करके उनकी खैरियत पूछी।
रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के माहौल में यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई करने गए हजारों भारतीय छात्र फंस गए है। जिनकी देश वापसी के लिए प्रदेश सरकार, भारत सरकार से समन्वय कर भरसक प्रयास कर रही है। यूक्रेन में बुरहानपुर के भी दो विद्यार्थी मेडिकल की पढ़ाई करने हेतु गए हुए है। जिनमे शाहपुर की रश्मि सूर्यवंशी, जो निप्रो शहर में पढ़ रही है व खानका वार्ड कोतवाली के उबैद खान है जो यूक्रेन के पोलतवा शहर में पढ़ रहे है। दोनों की सकुशल वापसी के लिए राज्य शासन केंद्र सरकार से समन्वय कर लगातार प्रयासरत है। दोनों की जल्दी ही वापसी होगी। कल थाना प्रभारी शाहपुर श्री गिरवर सिंह जलोदिया ने रश्मि के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें रश्मि की सकुशल वापसी के लिये सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों के बारे में बताया व रश्मि की वापसी के लिए आश्वस्त किया । रश्मि से कॉल पर बात करने पर उन्होंने बताया कि वें रोमानिया जाने के लिए बस में सवार हो गयी है जहाँ से उन्हें इंडिया के लिए फ्लाइट मिलेगी। कोतवाली थाना प्रभारी रामेश्वर बकोरिया ने खानका वार्ड में रह रहे उबैद के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें उबैद की वापसी के सम्बंध में जानकारी दी। उन्होंने उबैद से फोन पर बात की। उबैद पोलेन्ड पहुँच गए है जहाँ से वे फ्लाइट से देश लौटेंगे। रश्मि व उबैद के परिजनो ने शासन का आभार माना है।
Comments
Post a Comment