भाजपा की महापौर प्रत्याशी अमृता अमर यादव एवं 50 पार्षद प्रत्याशियों को जिताने की अपील की

 मुख्यमंत्री बोले, शहर विकास का खाका अब जनता तैयार करेगी

भाजपा की महापौर प्रत्याशी अमृता अमर यादव एवं 50 पार्षद प्रत्याशियों को जिताने की अपील की

निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क 

ब्यूरो चीफ वेदांश महेश्वरी 9977766399
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने खंडवा में महापौर प्रत्याशी अमृता अमर यादव के पक्ष में नगर निगम चौराहे पर जनसभा की। उन्होंने कहा कि अमृता यादव एवं बहुमत से परिषद लाकर खंडवा का विकास सुनिश्चित करें। जनता समझदार है। शहर के विकास में किसी तरह पैसे की कमी नहीं आने दी जाएगी। महापौर और पार्षद मिलकर विकास का खाका तैयार करेंगे। इसमें लोगों को भी


शामिल करेंगे। जल योजना के लिए सौ करोड़ से ज्यादा की नई स्वीकृति भी सरकार ने कर दी है। 137 करोड़ रुपए अमृत योजना के तहत सांसद के मार्फत खंडवा-बुरहानपुर को मिलेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि कमलनाथ सरकार के 18 माह आपने देख लिए हैं। हर जगह पैसे की कमी का रोना रोते थे। गरीबों के कल्याण की योजनाएं भाजपा सरकार ने लागू की थी, वे बंद कर दी गई थी। इतना ही नहीं कमलनाथ की कांग्रेस सरकार ने बजट नहीं होना बताकर मेरी बहनों के हाथ से डिलेवरी के लड्डू तक छीन लिए थे। खंडवा बायपास के लिए मास्टर प्लान व वित्त आयोग से राशी स्वीकृत कराने की जानकारी विधायक देवेंद्र वर्मा ने दी।

मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि गरीब विरोधी कांग्रेस सरकार को जनता ने शाप दिया और इस सरकार को चलता कर दिया था।

गरीब की थाली मैं खाली कैसे देख सकता हूँ। इस पर संकट नहीं आने दिया। कहीं से भी पैसा लाऊं, गरीब को भूखा नहीं सोने दूंगा। फ्री में गरीबों को राशन बांटा गया है।

स्ट्रीट पर दुकानें लगाकर, ठेला धकाकर, फल बेचकर परिवार का पेट भरने वालों को हम 10 हजार रुपए बिना ब्याज दे रहे हैं।
पार्षद प्रत्याशियों को टिप्स देते हुए शिवराजसिंह ने कहा कि गरीबों के नाम योजनाओं में जुड़वाएं। कोई रह गया हो तो उससे मिलो। कहो, मामा तुम्हारा नाम जुड़वाएगा। निगम चुनाव के बाद उन्हें भी राज्य सरकार की सुविधाएं मुहैय्या करवाई जाएंगी। खंडवा विधायक देवेंद्र वर्मा ने पिछले सालों में जितने पैसे और योजनाएं आईं उन पर प्रकाश डाला।
भाजपा प्रत्याशी अमृता अमर यादव ने कहा कि पार्टी ने मुझ पर भरोसा कर टिकिट दिया है। हमारा परिवार राजनीति में पचास साल से आपकी सेवा कर रहा है। अब महापौर पद पर विजयी बनाकर मुझे भी सेवा का मौका दें।
प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा से महापौर प्रत्याशी अमृता यादव और पार्षद प्रत्याशियों को अपना आशीर्वाद देने पहुंचे शिवराजसिंह चौहान ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आपको वचन देता हूं कि खण्डवा के विकास में धन की कमी नहीं आने दूंगा। कमलनाथ जी तो हमेशा धन के अभाव का रोना ही रोते रहते थे, मैं कहता हूं कि विकास और जनता के कल्याण के काम के लिए धन की कमी नहीं है। कोविड काल में भी हमने गरीब की थाली को खाली नहीं रहने दिया। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना और मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना में प्रति व्यक्ति दस किलो नि:शुल्क अनाज देने का काम भाजपा ने किया।
गरीब परिवारों के मेधावी बच्चों का एडमिशन मेडिकल, इंजीनियरिंग, लॉ, आईआईएम में होता है, तो उनकी फीस माता-पिता नहीं, उनका मामा शिवराज भरवाएगा। मध्यप्रदेश में हमने क्रांतिकारी फैसला किया है। यहां मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी हिन्दी में करवाई जाएगी। जिनके पास रहने की जमीन नहीं है, उन्हें मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना में रहने की जमीन देकर उसका मालिक बनाऊंगा। हाथ ठेला, फुटपाथ पर बैठने वाले छोटा-मोटा व्यवसाय करने वाले स्ट्रीट वेंडर्स की जिंदगी की गाड़ी चलनी चाहिए। अगर सरकार रोटी और आजीविका नहीं दे सकती तो सरकार का क्या करेंगे। हम पुल पुलिया सड़क बना रहे हैं, पानी ला रहे हैं, मेडिकल कॉलेज और सीएम राइस स्कूल खोल रहे हैं। और यह तो हम करेंगे ही, साथ ही हम गरीब की जिंदगी भी बनाएंगे।
महान पाश्र्व गायक, खण्डवा के लाल स्व. किशोर कुमार जी मध्यप्रदेश का गौरव हैं। उनके जन्मदिन के अवसर पर खण्डवा गौरव दिवस मनाया जाएगा। खण्डवा के बेटे-बेटियों तुम्हारे पास कोई इनोवेटिव आयडिया हो, तो पैसे की चिंता मत करना, उसके लिए पैसे की व्यवस्था हमारी सरकार करेगी। अब खंडवा को उद्योग और स्टार्टअप की सिटी बनाएंगे। खंडवा की नई पहचान स्थापित की जाएगी। जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू करने में नगरीय निकाय की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, इसलिए महापौर और पार्षद भारतीय जनता पार्टी का ही चाहिए।
प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि 6 जुलाई को होने जा रहे नगर निगम चुनाव में भाजपा महापौर प्रत्याशी अमृता अमर यादव एवं पार्षद प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान शाम 5 बजे खंडवा पहुंचे और खंडवा की जनता का अभिवादन करने हुए उन्होंने कमलनाथ एवं कांग्रेस को घेरते हुए भाजपा सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यो के साथ आगामी दिनोंं होने वाले बड़े विकास कार्यो को विस्तार से सभा को संबोधित करते हुए रखे। मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ ही सांसद, विधायक और जिलाध्यक्ष के साथ ही पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं व मंगल यादव ने भी अपने उद्बोधन में पांचवी बार भाजपा की परिषद बनाने का अनुरोध जनता से किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान का पार्टी संगठन के सभी पदाधिकारियों ने स्वागत किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने महापौर प्रत्याशी अमृता अमर यादव के साथ शहर विकास को लेकर 37 बिंदुओं के संकल्प पत्र का लोकार्पण भी किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान बुरहानपुर के रोड शो और सभा को संबोधित करने के पश्चात 4.45 को हवाई पट्टी पहुंचे जहां संगठन के सभी पदाधिकारियों ने श्री चौहान का जोरदार स्वागत किया।
चुनावी सभा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मंत्री विजय शाह, सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, जिला अध्यक्ष सेवादास पटेल, विधायक देवेंद्र वर्मा, राम दांगोरे, नारायण पटेल, महापौर प्रत्याशी अमृता अमर यादव, जिला महामंत्री राजेश तिवारी, अरुण सिंह मुन्ना, राजेश डोंगरे, पुरुषोत्तम शर्मा, हरीश कोटवाले, सुभाष कोठारी, नरेंद्र सिंह तोमर, परमजीत सिंह नारंग, कैलाश पाटीदार, प्रवक्ता सुनील जैन, नंदन करोड़ी, दिनेश पालीवाल, देवेंद्र सिंह यादव, केशव यादव, त्रिलोक यादव, मंगल यादव, अमर यादव, हर्षल यादव, ममता बोरसे, इंदु दुबे, कमला ठाकुर, रक्षा प्रजापति, शारदा तांदले, चारूलता यादव, अन्नपूर्णा तवर, मंगलेश तोमर, श्रृंगी उपाध्याय, भरत पटेल, बंटी चौकसे, रत्नेश राजवैद्य, प्रियांशु चौरे, अनूप पटेल, राजेन्द्र सिंह दरबार, फाजिल पटेल, बप्पी नरवाले सहित बड़ी संख्या में शहर की जनता उपस्थित थी।

Comments

Popular posts from this blog

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी समाज की शपथ विधि इछावर नगर में सम्पन्न

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी सभा की केंद्रीय कार्यकारिणी चुनाव वर्ष 2025 - 27 खड़े उम्मीदवारों की। सूची

केले के रेशे से बनी शादी की पत्रिका और पावरलूम कपड़े का लिफाफा