लायन्स क्लब खण्डवा 8 महत्वपूर्ण डिस्ट्रिक्टअवार्ड से सम्मानित
लायन्स क्लब खण्डवा 8 महत्वपूर्ण डिस्ट्रिक्टअवार्ड से सम्मानित
सर्वश्रेष्ठ क्लब के साथ अध्यक्ष अखिलेश गुप्ता, सचिव श्रीमाली सनत व कोषाध्यक्ष राजीव मालवीय हुए सम्मानित
निमाड़ प्रहरी न्यूज नेटवर्क
खण्डवा ।लायन्स क्लब खण्डवा 8 महत्वपूर्ण अवार्डों से सम्मानित हुआ।जानकारी देते हुए नारायण बाहेती ने बताया कि
लायन्स क्लब्स इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233 जी 1 की गवर्नर लायन रश्मि गुप्ता के नेतृत्व में इंदौर में आयोजित अवार्ड सेरेमनी कीर्तिमान में यह महत्वपूर्ण अवार्ड पूर्व गवर्नर लायन रश्मि गुप्ता द्वारा लायन्स वर्ष 2021-22 में लायन्स प्रान्त में क्लबो द्वारा किये गए सेवा कार्यो के आधार पर दिया गया।लायन्स क्लब खण्डवा के अध्यक्ष अखिलेश गुप्ता को एक्सीलेंस प्रेसिडेंट अवार्ड , सनत श्रीमाली को बेस्ट सेक्रेटरी,राजीव मालवीय को बेस्ट कोषाध्यक्ष ,नारायण बाहेती को सर्वश्रेष्ठ डिस्ट्रिक्ट चेयरमेन ,लायन्स क्लब खण्डवा को सर्वश्रेष्ठ क्लब अवार्ड,लायन्स भोजन सेवा अवार्ड व बेस्ट सेवा गतिविधि अवार्ड से सम्मानित किया गया।लायन्स वर्ष में की गई विभिन गतिविधियों भोजन सेवा,नेत्रदान देहदान,वस्त्र वितरण ,पर्यावरण,स्वच्छता, ,सायकिल जागरूकता रैली,स्वास्थ्य शिविर पीड़ित मानव सेवा व प्रशासनिक गतिविधियों के सफल आयोजन के मूल्यांकन के आधार पर 300 से अधिक प्रान्त के पदाधिकारीयो की उपस्थिति में कैबिनेट सेक्रेटरी प्रदीप काबरा, केबिनेट ट्रेजरार अनिल मोदी, डिस्ट्रिक्ट के पूर्व गवर्नर ,केबिनेट टीम की उपस्थिति में यह महत्वपूर्ण अवार्ड प्रदान किये गये।अखिलेश गुप्ता,सनत श्रीमाली राजीव मालवीय व नारायण बाहेती ने क्लब का प्रतिनिधित्व किया।इस अवसर पर अध्यक्ष अखिलेश गुप्ता ने कहा कि अवार्ड का श्रेय लायन्स क्लब खण्डवा के सभी साथियों को हे जिन्होंने वर्षभर टीम भावना से सेवा कार्य सम्पादित किये। अवार्ड प्राप्ति पर लायन साथियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाइयां दी।

Comments
Post a Comment