महापुरुष की प्रतिमा के सामने स्थित है शराब दुकान। मध्य प्रदेश मीडिया संघ एवं खंडवा पत्रकार संघ कर रहा विरोध

 खंडवा माखनदादा की प्रतिमा का अपमान सहन नहीं होगा-श्याम शुक्ला


महापुरुष की प्रतिमा के सामने स्थित है शराब दुकान। मध्य प्रदेश मीडिया संघ एवं खंडवा पत्रकार संघ कर रहा विरोध

निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें 997776399

खंडवा। स्वतंत्रता की लड़ाई में कई महापुरुषों ने अपना योगदान देकर देश को अंग्रेजों से मुक्त


कराया। स्वतंत्रता की लड़ाई में एक और महापुरुष कर्मवीर माखनदादा ने अपनी कलम के माध्यम से स्वतंत्रता सेनानियों के दिलों में अलख जलाते हुए लड़ाई लड़ी।

मध्यप्रदेश की माटी में जन्म लेने वाले जिनकी कर्मभूमि खंडवा रही ऐसी भूमि को अनेक मंत्रीगण एवं कलाकार नमन करने खंडवा आते है।

मध्यप्रदेश मीडिया संघ एवं खंडवा पत्रकार संघ जिलाध्यक्ष श्याम शुक्ला ने यह बात रोष जताते हुए कहा कि एक ओर आयोजित हुए कार्यक्रम में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, संतजन छोटे सरकार, सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, सेवादास पटेल, विधायक देवेंद्र वर्मा, राम दांगोरे आदि ने दादा माखनलाल जी के लिए मन में श्रद्धा के भाव बताएं नगर में मूर्ति का अनावरण किया तो वही दूसरी ओर दादा माखनलाल चतुर्वेदी जी की मूर्ति उपेक्षित होकर सामने ही शराब दुकान के स्थापित होने से माखनदादा का अपमान हो रहा है जो कि मध्य प्रदेश मीडिया संघ सहन नहीं करेगा। मध्य प्रदेश मिडिया संघ खण्डवा एवं पत्रकार संघ के शहर अध्यक्ष अनुप कुमार खुराना, ग्रामीण जिलाध्यक्ष अमित राठौर कहा कि मध्य प्रदेश मीडिया संघ साथियों द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम का एक ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंपा जाएगा। यदि शीघ्र ही तीन पुलिया के समीप स्थित शराब की दुकान को अन्य स्थान पर स्थापित नहीं किया गया तो नगर के प्रबुद्धजनों एवं संघ के सदस्यों द्वारा जन आंदोलन किए जाने की राह ली जाएगी। जिला प्रवक्ता निर्मल मंगवानी एवं खंडवा पत्रकार संघ के समस्त सदस्यों ने शीघ्र ही तीन पुलिया स्थित शराब दुकान को हटाए जाने की मांग की हैं।

Comments

Popular posts from this blog

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी समाज की शपथ विधि इछावर नगर में सम्पन्न

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी सभा की केंद्रीय कार्यकारिणी चुनाव वर्ष 2025 - 27 खड़े उम्मीदवारों की। सूची

केले के रेशे से बनी शादी की पत्रिका और पावरलूम कपड़े का लिफाफा