मुख्यमंत्री का भव्य रोड शो आज, भाजपा महापौर प्रत्याशी माधुरी पटेल के समर्थन में करेंगे नुक्कड़ सभाएं
मुख्यमंत्री का भव्य रोड शो आज, भाजपा महापौर प्रत्याशी माधुरी पटेल के समर्थन में करेंगे नुक्कड़ सभाएं
- गणपति मंदिर रोड से प्रारंभ होगा रोड शो, जगह-जगह होंगा भव्य स्वागत
बुरहानपुर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा नगरीय निकाय चुनाव में माइको मैनेजमेंट के तहत हर रणनीति पर काम किया जा रहा है। 28 जून को मुख्यमंत्री श्री शिवराज
सिंह चौहान बुरहानपुर आने वाले हैं। वह यहां रोड शो के अलावा जगह-जगह नुक्कड़ सभाएं भी करेंगे। रोड शो गणपति नाका से शुरू होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान शहरभर में भाजपा महापौर प्रत्याशी माधुरी अतुल पटेल के समर्थन में रोड शो करेंगे। इस दौरान भाजपा पार्षद प्रत्याशियों का स्वागत भी करेंगे।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी निलेश जूनागढ़े के अनुसार भाजपा जिलाध्यक्ष श्री मनोज लधवे ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान मंगलवार को दोपहर 1.30 बजे बुरहानपुर आएंगे। इस दौरान गणपति नाका से रोड शो शुरू होगा। मुख्यमंत्री का रोड शो गणपति मंदिर से प्रारंभ होकर बुधवारा चौराहा, मंडी चौराहा, सुभाष चौक, पुलिस थाना कोतवाली, फव्वारा चौक, बाई साहब की हवेली, पांडुमल चौराहा, तिलक चौराहा, गणेश चौराहा, महाजनापेठ, छोटी सब्जी मंडी, सत्यनाराण मंदिर, कन्हैया पहलवान का घर, शिकारपुरा पानी की टंकी से आंगनवाड़ी, सिलमपुरा, रास्तीपुरा, स्टेडियम ग्राउंड होते हुए राजीव वार्ड, सिंधी बस्ती, आदर्श कॉलोनी, हेंडल बाबा मंदिर, मिलचाल एरिया, कारोनेशन बाज़ार, लालबाग चौराहा पहुंचेगा।
करेंगे भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में वोट की अपील
मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा भाजपा महापौर प्रत्याशी माधुरी अतुल पटेल एवं पार्षद प्रत्याशी के समर्थन में वोट की अपील की जाएगी। इस दौरान काफी संख्या में भाजपा नेता, कार्यकर्ता आदि मौजूद रहेंगे।
जनसंपर्क का दौर जारी
भाजपा महापौर प्रत्याशी माधुरी अतुल पटेल द्वारा लगातार वार्डों में पहुंचकर जनसंपर्क किया जा रहा है। लोकमान्य तिलक वार्ड, डॉ.अंबेडकर वार्ड, शाह बाजार, चाचा फकीरचंद वार्ड क्षेत्र में भाजपा
महापौर प्रत्याशी श्रीमती माधुरी अतुल पटेल जी के साथ जनसंपर्क कर भाजपा परिवार को सहयोग प्रदान करने की अपील की। इस दौरान उनके समर्थन में अधिकांश क्षेत्रों में सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल, पूर्व मंत्री व भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती अर्चना चिटनीस, जिला संगठन प्रभारी श्री इकबालसिंह गाँधी, चुनाव प्रभारी श्री सुरेश आर्य, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री मनोज लधवे, पूर्व महापौर श्री अतुल पटेल, श्री अनिलभाऊ भोसले, श्री मनोज तारवाला, श्री दिलीप श्रॉफ, युवा नेता श्री हर्षवर्धन सिंह चौहान सहित अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा जनसंपर्क किया जा रहा है।
....


Comments
Post a Comment