बुरहानपुर जिले के ग्राम अड़गांव में स्तरीय पंचायत चुनाव में विजयी हुए सरपंच, संध्या योगेश महाजन ने ग्राम में जनाभार रैली निकाली।
सरपंच के तीनों उमीदवारों को विजयी हुए सरपंच ने पुष्प माला पहनाई, लिया आर्शीवाद।
जनआभार रैली में नए सरपंच की जगह-जगह उतारी आरती, पुष्प माला पहनाकर किया सरपंच संध्या योगेश महाजन का भव्य स्वागत।
आखिर संध्या योगेश महाजन को मिली जनआशीर्वाद से सरपंच खुर्ची।
ढाई साल उपसरपंच रहते किया था विकास। जनता ने किया फिर विश्वास।
निमाड़ प्रहर न्यूज़ नेटवर्क खबरें विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9977766399
बुरहानपुर जिले के ग्राम अड़गांव में स्तरीय पंचायत चुनाव में विजयी हुए सरपंच, संध्या योगेश महाजन ने ग्राम में जनाभार रैली निकाली।
रैली गाव में शांति पूर्वक निकाली गई, इस दौरान ग्रामीणों द्वारा जगह जगह विजयी हुई अपने नए सरपंच का भव्य स्वागत किया गया।
वही सरपंच संध्या योगेश महाजन को पुष्प माला पहनाकर दोनो पति पत्नी आरती की गई और उन्हें आर्शीवाद दिया गया। इसी के साथ सरपंच संध्या महाजन ने जनआर्शीवाद लिया। साथ ही विजयी हुए सरपंच ने अपने पति के साथ जो तीन सरपंच के उमीदवार थे उनका भी पुष्प माला से सम्मान किया गया। वही सरपंच उमीदवार वैशाली विनीत पाटिल ने हसी खुशी के साथ विजयी हुए नए सरपंच संध्या महाजन को पुष्प माला पहनाकर उनकी आरती उतारी गई, और सरपंच का स्वागत किया गया। इस जनाभार रैली में युवा अपने युवा सरपंच की विजयी होने के खुशी में नाचते झूमते नजर आए। वही महिलाएं भी खुशी में फुगड़ी खेलती नजर आई। मौखिक जानकारी में सरपंच से गांव के विकास के बारे में बात की गई तो। सरपंच ने कहा कि ग्राम अड़गांव में पानी की समस्या आ रही है। में सबसे पहले पानी की समस्या का निराकरण करूंगी, फिर उसके बाद पूरे ग्राम में नालियों का नया निर्माण किया जाएगा, रात के समय अड़गांव से चापोरा जाने वाले मार्ग पर पैदल आने-जाने वाले लोगों को एक किलोमीटर पैदल अंधरे में जाना-आना पड़ता है।
उजाले के लिए अड़गांव से चापोरा तक स्टेट लाइट लगाई जाएगी। फिर इसी के साथ ग्राम में जो जो समस्या है सब का निराकरण किया जाएगा। हम आप को बता दे पिछले सरपंच कार्यकाल में संध्या योगेश महाजन ढाई साल उप सरपंच रहे। गांव की जनता ने उनके विकास कार्य को देखते हुए उन्हें सरपंच चुना है। योगेश महाजन बीते 15 सालों से सामाज सेवा का काम करते आ रहे है। इसी लिए गांव की जनता ने उन पर विश्वास जताते हुए गांव का सरदार चुना है।



Comments
Post a Comment