आकाशवाणी इन्दौर केंद्र बंद होगा बताया जा रहा है कि 1952से शुरू हुआ आकाशवाणी इंदौर

 आकाशवाणी इन्दौर केंद्र बंद होगा

बताया जा रहा है कि 1952से शुरू हुआ आकाशवाणी इंदौर 

बंद किया जा रहा हे

निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9977766399

केंद्र पिछले कई वर्षों से लगातार घाटे में चल रहा था और यहां आमंत्रित किए जा रहे


कलाकारों को पेमेंट भी लंबे समय से नहीं हो पा रहे थे


यही वजह है कि सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है इसके बाद अब इंदौर का आकाशवाणी केंद्र सिर्फ रिले सेंटर के रूप में ही काम करेगा याने इस केंद्र में किसी भी प्रकार के कार्यक्रमों का निर्माण अब बंद हो जाएगा ।

आकाशवाणी इंदौर के माध्यम से हजारों कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां देने के


बाद राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बनाई थी इंदौर से बनने वाले कार्यक्रमों ने विविध भारती पर भी खासी धूम मचाई ।

Comments

Popular posts from this blog

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी समाज की शपथ विधि इछावर नगर में सम्पन्न

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी सभा की केंद्रीय कार्यकारिणी चुनाव वर्ष 2025 - 27 खड़े उम्मीदवारों की। सूची

केले के रेशे से बनी शादी की पत्रिका और पावरलूम कपड़े का लिफाफा