वस्त्र विक्रेता संघ को पुनः सक्रिय बनाने पर सभी सदस्य सहमत

 वस्त्र विक्रेता संघ को पुनः सक्रिय बनाने पर सभी सदस्य सहमत


खण्डवा।हमारी संस्था सिरमौर व्यवसायिक संगठन

चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज

की सर्वाधिक सक्रिय संस्थाओं में से एक संस्था रही है।आइए हम सब मिलकर प्रयास करें कि हमारी संस्था एक बार फिर से अत्यंत सक्रिय रहते हुए व्यवसायिक हित में सतत कार्य करे।

यह अपील वस्त्र विक्रेता संघ की कार्यकारिणी सभा में उपस्थित पदाधिकारियों से की गई।इस सभा की अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष हरमिन्दर् सिंह छाबड़ा ने की।

वस्त्र विक्रेता संघ के प्रवक्ता कमल नागपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत रात्रि बुधवारा बाज़ार में संपन्न हुई कार्यकारिणी सभा में कार्यकारिणी सदस्यों ने विचार रखे।

एकमत से यह तय किया गया कि संस्था को पुनः सक्रिय कियजाए।

बैठक में हरमिंदर सिंह छाबड़ा,


मोहन दीवान,राजीव शाह,परमानंद जैन,मधुसुदन् जवेरी,रवि शाह,इरशाद अली,राजीव बाहेती,बशीर मलिक,गणेश गुरबानी,भागचंद जैन,नरेन्द्र शाह,कमल नागपाल,एम यूनुस,संजय चंचलानी,मुदित जेतली,पराग् शाह्,संतोष मंगवानी आदि ने विचार मंथन में भाग लिया।संचालन राजीव शाह ने किया और आभार कमल नागपाल ने व्यक्त किया।


अध्यक्ष,सचिव और कोषाध्यक्ष का मनोनयन रविवार को


बता दें कि वस्त्र विक्रेता संघ की साधारण सभा 24 जुलाई रविवार रात्रि सिहाड़ा रोड स्थित एक निजी ढाबे में आयोजित की जा रही है।जिसमें आगामी सत्र हेतु अध्यक्ष,सचिव एवं कोषाध्यक्ष का मनोनयन होगा।कोरोना काल् के 2 वर्षों के अंतराल के दरमियान आई शिथिलता को सक्रियता में परिवर्तित करने के लिए आवश्यक है कि वस्त्र विक्रेता संघ के सदस्य इस बैठक में उपस्थित होकर अपने अमूल्य विचार बैठक।बैठक के पश्चात सह्भोज भी रखा गया है।

Comments

Popular posts from this blog

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी समाज की शपथ विधि इछावर नगर में सम्पन्न

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी सभा की केंद्रीय कार्यकारिणी चुनाव वर्ष 2025 - 27 खड़े उम्मीदवारों की। सूची

केले के रेशे से बनी शादी की पत्रिका और पावरलूम कपड़े का लिफाफा