सिंधी कॉलोनी में हुआ वृहद पौधारोपण जिला विधिक, सिंधी सोशल ग्रुप ,ला

 सिंधी कॉलोनी में हुआ वृहद पौधारोपण

जिला विधिक, सिंधी सोशल ग्रुप ,लायन्स क्लब खण्डवा व सायकल ग्रुप ने किया पौधारोपण

निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क

खण्डवा।म प्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण खंडवा द्वारा सिंधी सोशल ग्रुप ,लायंस क्लब खंडवा व साइकिल ग्रुप खंडवा के सहयोग से वृहद पौधारोपण किया गया।


जानकारी देते हुए नारायण बाहेती व कमल नागपाल ने बताया कि गुरुवार सुबह सिंधी कॉलोनी स्थित बगीचे एवं रोड़ के दोनों साइड पर 100 से अधिक विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया


गया।जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सूरज सिंह राठौर ,विशेष अतिथि मनोज कुलकर्णी  व जिला विधिक सहायता अधिकारी अनूपमा मुजाल्दे उपस्थित हुए। स्वागत उद्बोधन सिंधी समाज के अध्यक्ष गेहिराम सीतलानी ने दिया। लायंस के पूर्व अध्यक्ष व साइकिल ग्रुप के संयोजक डॉ दिलीप हिंदुजा ने कार्यक्रम से संबंधित जानकारी दी व अतिथियों का स्वागत किया।मुख्य अतिथि के रूप में सूरजसिंह राठौर ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 25000 पौधे रोपने एवं उनके संरक्षण का दायित्व लिया गया है ।पौधारोपण का महत्व बताते हुए कहाकि सिंधी समाज एवं लायंस क्लब खंडवा पर्यावरण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं ।निश्चित ही जो पौधे लगाए जा रहे हैं वह बड़े होकर समाज को लाभान्वित करेंगे ।उन्होंने संस्था के पंच ज आयोजन की विस्तृत व्याख्या की। अनुपमा मुजाल्दे ने कहा कि जिला विधिक द्वारा अनेकों जागरूकता कार्यक्रम के साथ ही पर्यावरण के क्षेत्र में भी कार्य किया जा रहा है मैं लायंस क्लब खंडवा एवं सिंधी समाज से अपेक्षा करती हूं कि वे जागरूकता कार्यक्रमों में सहयोग प्रदान करेंगे ।मनोज कुलकर्णी ने कहा कि आज हरियाली अमावस्या के पावन दिन के साथ ही सूरज सिंह राठौर जी का जन्मदिन भी है जन्मदिन पर उनके हाथों एक अच्छा कार्य हो रहा है।


लायन कमल नागपाल ने कहा कि हरियाली अमावस्या के पावन पर्व पर लायंस क्लब खंडवा के साथ सिंधी समाज के विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े समाजसेवियों ने इस पर्यावरण के महायज्ञ में अपनी अमूल्य आहुति दी है।युवा वर्ग इन पौधों के संरक्षण और संवर्धन के प्रति


कटिबद्ध है।लायन घनश्याम वाधवा ने कहा कि लायंस क्लब खंडवा परिवार पर्यावरण हित मे सदैव सक्रिय रहता है और आगे भी रहेगा।वहीं लायन वसीम कुरेशी ने पर्यावरण विषय पर अपनी बात रखी।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए नारायण बाहेती ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के साथ लायन्स क्लब खण्डवा द्वारा अनेको जागरूकता कार्यक्रम करने का अवसर मिला आगे भी यह क्रम जारी रहेगा।  इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,लायन्स क्लब खण्डवा ,सन्त निरंकारी मंडल परिवार,हरे माधव परिवार,श्री झूलेलाल समर्थ पेनल सहित,सिंधी समाज व सायकल ग्रुप के सदस्यों ने उपस्थित रहकर सहयोग प्रदान किया।घनश्याम  वाधवा ने सभी से इसी प्रकार के सहयोग की अपेक्षा करते हुए सभी का आभार माना

Comments

Popular posts from this blog

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी समाज की शपथ विधि इछावर नगर में सम्पन्न

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी सभा की केंद्रीय कार्यकारिणी चुनाव वर्ष 2025 - 27 खड़े उम्मीदवारों की। सूची

केले के रेशे से बनी शादी की पत्रिका और पावरलूम कपड़े का लिफाफा