नवनिर्वाचित महापौर श्रीमती माधुरी पटेल एवं नवनिर्वाचित पार्षद श्रीमती संध्या राजेश शिवहरे ने पौधा रोपण किया।
नवनिर्वाचित महापौर श्रीमती माधुरी पटेल एवं नवनिर्वाचित पार्षद श्रीमती संध्या राजेश शिवहरे ने पौधा रोपण किया।
निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क
बुरहानपुर पौधा लगाओ-धरती बचाओ अभियान के तहत आज रविवार को जिला चिकित्सालय में पौधा रोपण किया गया। पौधा रोपण कार्यक्रम मे शहर की प्रथम नागरिक, नवनिर्वाचित
महापौर श्रीमती माधुरी पटेल एवं नवनिर्वाचित पार्षद श्रीमती संध्या राजेश शिवहरे ने पौधा रोपण किया। इस अवसर पर महापौर श्रीमती पटेल ने कहा कि शहर विकास के साथ-साथ बुरहानपुर शहर मे जगह जगह पौधा रोपण कर हरा-भरा बनाना जरूरी है।
पौधा रोपण से पर्यावरण संरक्षित तो होगा ही साथ ही हरियाली होने से शहर के लोग स्वच्छ हवा में सांस ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि पेड़ मिट्टी के कटाव और बहाव रोकते हैं। इसलिए धरती बचाने के लिए पौधा लगाना जरूरी है।
साथ ही पौधा रोपण से ही बढते तापमान को रोका जा सकता है। इस अवसर पर श्री राजेश जी शिवहरे, लघुउद्योग भारती के पदाधिकारी श्री प्रदीप तोदी, आर.पी. श्रीवास्तव, जिला चिकित्सालय आर.एम.ओ. डॉ.मुमताज अंसारी, सुरेश सनखेरे, भाजपा सोशल मीडिया प्रभारी अनिल वानखेड़े,भाजपा कार्यकर्ता देवराम महाजन,सतीश केलकर मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि पौधा लगाओ-धरती बचाओ अभियान के तहत संस्था द्वारा हर रविवार को शहर में पौधा रोपण किया जाता है।



Comments
Post a Comment