चाइल्ड लाइन ने दिया गुमशुदा बालक को बालगृह मे प्रवेश
चाइल्ड लाइन ने दिया गुमशुदा बालक को बालगृह मे प्रवेश
रविवार को चाइल्ड लाइन मे एक मिसिंग का प्रकरण दर्ज हुआ है। केंद्र समन्वयक पवन पाटील द्वारा बताया गया की बाल कल्याण समिति अध्यक्ष को सूचना प्राप्त हुई
की एक 14 वर्षीय बालक जो की गुमशुदा अवस्था मे आर पी एफ को प्राप्त हुआ है अध्यक्ष द्वारा बालक को संरक्षण में लेने हेतु टीम को निर्देश दिए। सूचना मिलने के पश्चात चाइल्ड लाइन की टीम द्वारा रेल्वे स्टेशन स्थित आर पी एफ कार्यालय पहुची जहा पर उपस्थित एसआई रोहित कुमार एवं मुख्य टिकिट निरीक्षक भुसावल मंडल विनय कुमार ओझा से केस के संबंध मे चर्चा की गई। जिसमे उनके द्वारा बताया गया की बालक गाड़ी क्रमांक 22538, कुशीनगर एक्सप्रेस से डाउन बिहार की ओर जा रहा था जो की गाड़ी मे असहाय स्थिति मे पाया गया है, ओर बालक की सुरक्षा को देखते हुए मुख्य टिकिट निरीक्षक विनय कुमार ओझा द्वारा आर.पी.एफ बुरहानपुर को सोपा गया है। इसके पश्चात केंद्र समन्वयक पवन पाटील द्वारा बालक से चर्चा की गई जिस पर बालक द्वारा भी यह बात कही की वह महाराष्ट्र के पुणे शहर मे काम करने हेतु गया था। ओर मम्मी की याद या रही थी इसके लिये ट्रेन से अकेला घर जा रहा था, इसके पश्चात टीम द्वारा बालक का आर पी एफ पुलिस के माध्यम से जिला अस्पताल बुरहानपुर मे मेडिकल करवाकर बालक की सुपुर्दगी ली। वर्तमान मे बालक को आगामी कार्यवाही तक बाल कल्याण समिति अध्यक्ष श्री राजेन्द्र कुमार सलूजा के मौखिक आदेश पर अधीक्षक सुरेश देवड़ा के सहयोग से सहारा बालगृह बुरहानपुर मे प्रवेशित किया गया है, टीम द्वारा बालक के परिजनों से संपर्क कर उन्हे बालक के प्राप्त होने की सूचना दे दी है। बाल कल्याण समिति के आदेशानुसार बालक के पुनर्वास की कार्यवाही की जाएगी। कार्यवाही के दौरान आर पी एफ से एस आई रोहित कुमार, मुख्य टिकिट निरीक्षक विनय ओझा, चाईल्ड लाइन केंद्र समन्वयक पवन पाटील सदस्य मीनाक्षी असवार,युवराज कुलकर्णी,सेजल चौहान एवं अन्य उपस्थित थे।

Comments
Post a Comment