अर्वाचीन INDIA की छात्रा इकरा मेमन 97.2% अंकों के साथ 12वीं कक्षा में रहीं जिले में अव्वल
अर्वाचीन INDIA की छात्रा इकरा मेमन 97.2% अंकों के साथ 12वीं कक्षा में रहीं जिले में अव्वल
10वीं कक्षा का लगातर तीसरे वर्ष भी शतप्रतिशत परीक्षा परिणाम देकर बनाया कीर्तिमान
बुरहानपुर। शहर के प्रतिष्ठित स्कूल अर्वाचीन INDIA की छात्रा इकरा मेमन ने
कक्षा 12वीं ह्यूमेनिटि्स संकाय में 97.2% अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस उपलब्धी पर संस्था संचालक राखी मिश्रा एवं अमित मिश्रा द्वारा छात्रा इकरा मेमन का सहपरिवार पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मान कर उनका उत्साहवर्धन किया। साथ ही अर्वाचीन परिवार ने भी उन्हें लख लख बधाई प्रेषित की। विद्यालय प्रबंधन का यह मानना है कि 10वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात विद्यार्थियों के समक्ष विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के अतिरिक्त कला के क्षेत्र में भी अपना करियर चुनने व संवारने का विकल्प होना चाहिए। जिसे दृष्टिगत रखते हुए अर्वाचीन INDIA स्कूल ने जिले में पहली बार ह्यूमेनिटि्स (आर्ट) संकाय का आरंभ कर बुरहानपुर जिले के विद्यार्थियों के लिए नए आयम स्थापित किया।
शतप्रतिशत परिक्षा परिणामों की हेट्रिक
गत वर्ष की भाती इस वर्ष भी कक्षा 10वीं में विद्यालय का परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत रहा। अदम्य ईच्छाशक्ति, श्रेष्ठ मार्गदर्शन एवं पालकों के सहयोग से विद्यालय ने यह साबित कर दिया कि लगन और साहस के जस्बे से किसी भी तुफान में कश्ति को विजय पताका तक ले जाना नामुंकिन नहीं।
ये है कक्षा 12वीं के अचीर्वस
कक्षा 12वीं ह्यूमेनिटि्स में रिमझिम साहु ने 95%, कालंदी कीर ने 89%, वसूदा सिद्धु ने 88%, कुबेर पाटील 86%, प्राची सिन्हा ने 85% वहीं विज्ञान संकाय में प्रज्वल शुक्ला ने 87%, एकता शाह ने 85%, ओम महाजन 84%, सैय्यद शाहिद सम्स ने 83%, गार्गी मोरे ने 82% प्राप्त किए। वाणिज्य में विद्यालय की तैजस्वनी जैतकर ने 87%, सिद्धी कुमरावत ने 87%, गोपिका महेश्वरी ने 85%, मोहम्मद कापडिवाला ने 84, मानसी यादव ने 83%, पूर्वा राठौर ने 82%, कथन बजाज ने 81%, स्नेहा वाधवानी ने 80% एवं कुशहाल जैन ने 80%, अंक प्राप्त कर अपने परिवार का, विद्यालय का एवं शहर का नाम गौरर्वाविंत किया।
ये है कक्षा 10वीं के स्टार परफॉर्मस
इसी प्रकार कक्षा 10वीं का परिक्षा परीणाम शतप्रतिशत रहा जिसमें विद्यालय की वेदांती तिवारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सानिया मेमन ने द्वितीय एवं रूचीका बजाज ने तृतीय प्राप्त किया। संस्था संचालक राखी मिश्रा एवं अमित मिश्रा ने समस्त विद्यार्थी एवं पालकों को शुभकामनाएं प्रेषित की एवं उन्होंने बताया कि विद्यालय विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे JEE MAINS , NEET , KVPY , OLYMPIAD , JEE ADVANCE, CA-CS Foundation, CLAT और अन्य प्रतियोगी / शैक्षिक परीक्षाओं के लिए व्यापक तरीके से तैयार करता है। जिसके लिए देश के विभिन्न राज्यों से अनुभवि एवं प्रशिक्षित शिक्षाविदों की पुरी टीम एक विशिष्ठ कार्ययोजना के साथ विद्यार्थियों के मार्गदर्शन के लिए संकल्पबद्ध है। विद्यालय प्रशासन अपने विद्यार्थियों के लिए एक अनुकुल शैक्षिणक वातावरण देने हेतु सजग, सचेत एवं सतत प्रयत्नशी हैद्व विद्यार्थियों की इस उपलब्धी पर प्रशासनिक अधिकारी विशाल गोजरे, ऐकडमिक हेड दिप्ती पोढ़ीयन, प्रतियोगी परीक्षा विभाग हेड अश्विनी झा, अंजली पिंपलीकर, अजय महाजन, विजय शाह, पराग शुक्ला, दीपिका पाटीदार, कुमिका पाथरोल, अमरा सदफ, देबुदत्ता महापात्रा, वेदांशु वशिष्ठ, बैभव आनंद, सुमित पाटील, रोशन कुमार, मयुर धाबे, गायत्री जायसवाल, सीमा वर्मा, हिमांशु तिवारी, पेंची मुत्थु, सोनल अग्रवाल, एवं समस्त विद्यालय परिवार ने विद्यार्थियों को शुभकमानाएं प्रेषित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Comments
Post a Comment