मप्र में टाइगर देखने के लिए आज से ऑनलाइन बुकिंग शुरू, 1 अक्टूबर से खुलेंगे 6 नेशनल पार्क
मप्र में टाइगर देखने के लिए आज से ऑनलाइन बुकिंग शुरू, 1 अक्टूबर से खुलेंगे 6 नेशनल पार्क
निमाड़ प्रहरी न्यूज नेटवर्क
. खबरों विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9977766399
मध्यप्रदेश के सभी 6 टाइगर रिजर्व 1 अक्टूबर से खुलेंगे। टूरिस्ट बाघ, तेंदुए समेत अन्य
जानवरों का करीब से दीदार कर सकेंगे। इसके लिए 29 अगस्त से ऑनलाइन बुकिंग शुरू होगी। एमपी टूरिज्म की साइट पर जाकर बुकिंग करा सकते हैं। एमपी ऑनलाइन पोर्टल के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है। प्रदेश में 6 टाइगर रिजर्व नेशनल पार्क हैं। इनमें कान्हा, बांधवगढ़, पन्ना, पेंच, सतपुड़ा और संजय डुबरी नेशनल पार्क शामिल हैं। बारिश के दिनों में इन पार्कों के कोर एरिया में टूरिस्टों की एंट्री 1 जुलाई को बंद कर दी जाती है।
हालांकि, उनकी संख्या में 75% तक कमी आ गई है, क्योंकि कोर एरिया में जानवरों की चहल-कदमी ज्यादा होती है। 30 सितंबर तक कोर एरिया बंद रखे जाएंगे। बारिश का दौर थमने के बाद 1 अक्टूबर से कोर एरिया खुल जाएंगे।

Comments
Post a Comment