अवैध गिट्टी खदान में गहरा पानी मे डूबने से एक युवक की मौत 2 को रेस्क्यू से बचाया
अवैध गिट्टी खदान में गहरा पानी मे डूबने से एक युवक की मौत 2 को रेस्क्यू से बचाया
निमाड़ प्रहरी न्यूज नेटवर्क
शुक्रवार की सुबह 7 बजे पोला उत्सव के लिए अपने पशु को सजाने संवारने से पहले पशु को निहलाने के लिए बंद पड़े गिट्टी खदान में पानी में नहलाने युवक महेश पिता बलीराम गया था आपको बता दें कि बंद पड़े गिट्टी खदान में बरसात के कारण बरसात के पानी का जलजमाव काफी गहरा था गहरे पानी में जाने से महेश डूबने लगा जिसे बचाने के लिए दो युवक संतोष और पवन गए थे वह दोनों भी डूबने लगे तो शोर मचाने लगे शोर मचाने पर जिला पंचायत अनिल राठौड़ के साथ क्षेत्र के ही कुछ लोग तीनों युवक को बचाने पानी में कूदे और बड़ी मशक्कत रेस्क्यू के बाद दो युवकों को बचाया गया लेकिन एक युवक महेश पिता बालीराम की नदी में डूबने से मृत्यु हो गई बच्चे दो युवकों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया गया गांव वालों का कहना है कि यह अवैध मिट्टी खनन है यह खुली हुई पड़ी है और देखरेख और तार फेंसिंग नही कीये जाने के चलते यह बड़ी घटना होना बताया है
Comments
Post a Comment