42 करोड़ कूटरचना में हटाए गए अधिकारियों/कर्मचारी के हाथ में अभी भी इंदौर आबकारी विभाग
42 करोड़ कूटरचना में हटाए गए अधिकारियों/कर्मचारी के हाथ में अभी भी इंदौर आबकारी विभाग
पूर्व में हुए 42 करोड़ के चालान घोटाले के मामले में निलंबित अधिकारी आज भी इंदौर आबकारी विभाग में महत्वपूर्ण पदों पर भूमिका निभा रहे।
निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क
भोपाल/इंदौर। , निमाड़ प्रहरी इंदौर आबकारी विभाग में हुए कुटरचित कांड के बाद एक बार फिर इस बात पर मामला गरमाते दिख
रहा है की पूर्व में हुए 42 करोड़ के चालान घोटाले के मामले में निलंबित अधिकारी आज भी इंदौर आबकारी विभाग में महत्वपूर्ण पदों पर भूमिका निभा रहे। जिसमें कुछ अधिकारी दोहरी जिम्मेदारी में आबकारी के जिला कंट्रोलर के साथ ही उक्त वृत के ADEO भी है जिस सर्कल की शराब दुकान के ग्रुप द्वारा फर्जी एफडी कांड किया गया है। इसके साथ ही पूर्व में भी कई दाग झेल चुके इंदौर आबकारी ने अभी भी कई दागदारो को अपनी झोली में बैठाए रखा है। शासन द्वारा दोहरी नीति अपनाते हुए वेयरहाउस से लेकर सर्कल,बाबू तक आबकारी के इन अधिकारियों /कर्मचारियों ने अपनी जुगाड से वापसी कर ली,मगर इस कांड में मुख्य किरदार बनाए गए सहायक आबकारी आयुक्त संजीव दुबे की बहाली अभी भी पहेली बनी हुई है।

Comments
Post a Comment