कारम बांध मामले में 8 अधिकारी निलंबित

 कारम बांध मामले में 8 अधिकारी निलंबित

निमाड़ प्रहरी न्यूज नेटवर्क

भोपाल। निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क  धार जिले के कारम बांध के निर्माण में हुई लापरवाही के मामले में प्रथम दृष्टया जांच के बाद निर्माण कार्य से जुड़े 8 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। जांच के बाकी तथ्य जैसे ही आयेंगे, जो भी दोषी होंगे, वो छोड़े नहीं जायेंगे। 



मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मेरे मध्यप्रदेश में जनहित के कार्यों में लापरवाही, गड़बड़ी या भ्रष्टाचार के लिए कोई स्थान नहीं है।



उल्लेखनीय है कि पूर्व में बांध निर्माण से जुड़ी दो कंपनियों को ब्लैक लिस्ट किया जा चुका है।

राज्य शासन द्वारा पी जोशी अधीक्षण यंत्री जल संसाधन, विजय कुमार जत्थाप उपयंत्री, अशोक कुमार उपयंत्री, दशाबंता सिसोदिया उपयंत्री, आरके श्रीवास्तव उपयंत्री, सी एस घटोले मुख्य अभियंता , बीएल निनामा कार्यपालन यंत्री और वकार अहमद सिद्धकी एसडीओ को निलम्बित किया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी समाज की शपथ विधि इछावर नगर में सम्पन्न

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी सभा की केंद्रीय कार्यकारिणी चुनाव वर्ष 2025 - 27 खड़े उम्मीदवारों की। सूची

केले के रेशे से बनी शादी की पत्रिका और पावरलूम कपड़े का लिफाफा