२५ वर्षो की सेवाएं प्रदान करने के उपलक्ष में इन आठों सदस्यों को एक एक ज्वेल और सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया।. समाज ,के लिए गोरव की बात है श्री अखिलेश जी गुप्ता श्री भरत झवर जी को सम्मानित किया गया
२५ वर्षो की सेवाएं प्रदान करने के उपलक्ष में इन आठों सदस्यों को एक एक ज्वेल और सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया।. समाज ,के लिए गौरव की बात है श्री अखिलेश जी गुप्ता श्री भरत झवर जी को सम्मानित किया गया
निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क
. खबरें विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9977766399
खंडवा (निमाड़ प्रहरी न्यूज़ ) फ्रीमेसन दुनिया भर के भ्रातृ संगठन का एक सदस्य है जिसे फ्रीमेसनरी के नाम से जाना जाता है और खंडवा में भी ये संगठन पिछले १२९ वर्षो से है।
८ अगस्त २०२२ को इस संगठन के पश्चिमी अध्यक्ष श्री डॉक्टर यग्नेश ठाकर, जिन्हे रीजनल ग्रैंड मास्टर कहा जाता है उनके द्वारा इस संगठन के ८ सदस्यों को अपने २५ वर्षो की सेवाएं प्रदान करने के उपलक्ष में इन आठों सदस्यों को एक एक ज्वेल और सर्टिफिकेट से समनित किया गया।
श्री अखिलेश गुप्ता कर सलाहकार ने जानकारी देते हुए बताया कि डॉक्टर नरेंद्र सिंह उबेजा, घनश्याम शाह, जगदीप सिंह चावला, अजय पगारे, भारत झावर, पंकज दलाल, ठाकुर नरेंद्र सिंह मौर्य और संजीव सेठी, इन ८ सदस्यों को समानित किया गया।


Comments
Post a Comment