सिंधी समाज दशहरा उत्सव समिति के सचिव और कोषाध्यक्ष मनोनीत
सिंधी समाज दशहरा उत्सव समिति के सचिव और कोषाध्यक्ष मनोनीत
खंडवा।सिंधी समाज दशहरा उत्सव समिति के अध्यक्ष गेहीराम् सीतलानी ने समिति के सचिव और कोषाध्यक्ष की घोषणा कर दी है।समाज के प्रवक्ता कमल नागपाल ने बताया कि इस
वर्ष की समिति में वरिष्ठ समाजसेवी नानकराम् चंदवानी को सचिव और मोहन दीवान को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया है।शेष पदाधिकारियों की घोषणा शीघ्र ही की जाएगी।उल्लेखनीय है कि सिंधी समाज दशहरा उत्सव समिति द्वारा शहर का सबसे भव्य,गरिमामय,पारिवारिक कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।इस बार सुप्रसिद्ध कलाकार मंडली द्वारा 81 फ़ीट
रावण का पुतला अति विशिष्ट
अंदाज़ में बनाया जा रहा है,जो आकर्षण का केंद्र रहेगा।

Comments
Post a Comment