साईकल चलाओ-स्वास्थ्य बनाओ-ईधन बचाओ के नारे के साथ हिंदूजा हॉस्पिटल से प्रारंभ हुई।
सिंधी समाज एवं लायंस क्लब खण्डवा की परिकल्पना साईकल ग्रुप खण्डवा द्वारा स्वास्थ्य व पर्यावरण संरक्षण हेतु निकाली जाने वाली साईकल रैली रविवार सुबह अपने 148 वें सप्ताह में
साईकल चलाओ-स्वास्थ्य बनाओ-ईधन बचाओ के नारे के साथ हिंदूजा हॉस्पिटल से प्रारंभ हुई।
साइकिल ग्रुप संयोजक डॉक्टर जी एल हिन्दुजा ने बताया कि
. निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क
खंडवा (निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क) आज की रैली में आजादी के अमृत महोत्सव पर घर घर तिरंगा जनजागरुकता अभियान चलाया गया।
रैली में पूरे समय बच्चों के द्वारा देश भक्ति नारों से शहर का वातावरन गुंजायमान हो गया। भारतीय सिंधू सभा मध्यप्रदेश की महिला शाखा खण्डवा द्वारा समाजसेवी दादा गेहीराम सीतलानी जी के नेतृत्व में बच्चों का स्वागत करते हुए उत्साह वर्धन किया गया। विदित हो की साईकल ग्रुप रैली के 50 वें सप्ताह व 100 वें सप्ताह
के पूर्ण होने पर किए भव्य आयोजन की तर्ज पर आगामी 21 अगस्त को 150 वें सप्ताह के पूर्ण होने पर एक बड़े सेलिब्रेशन की तैयारी में हैं जिसमें शहर के गणमान्य नागरिक व जनप्रतिनिधि भी आमंत्रित होगे।
आज की रैली में संचालक मंडल, लायन साथी व सिन्धी समाज के नागरिक शामिल थे।रैली का समापन राष्ट्रगान के साथ हुवा। अंत में बच्चों को स्वल्पाहार भी कराया गया।
ग्रुप सह संयोजक क्मल नागपाल और घनश्याम वाधवा ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रत्येक घर तिरंगा फहराने की अपील की, साथ ही बच्चों को उपहार स्वरूप भारत की शान तिरंगा झंडा अपने घरों पर फहराने हेतु दिया गया।

Comments
Post a Comment