शर्तिया बच्चा देने के इलाज के बहाने बलात्कार करने के आरोप में मिर्ची बाबा गिरफ्तार

 शर्तिया बच्चा देने के इलाज के बहाने  बलात्कार करने के आरोप में मिर्ची बाबा गिरफ्तार

------------ निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क ब्यूरो चीफ अनीश गुप्ता --------------

भोपाल (निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क ) स्वयं को महामण्डलेश्वर बताने वाले मिर्ची बाबा को ग्वालियर पुलिस ने बलात्कार के


आरोप में गिरफ्तार कर भोपाल पुलिस को सौंप दिया है। भोपाल पुलिस उसे लेकर भोपाल पहुंच गई है। बाबा पर आरोप है कि उन्होंने 17 जुलाई को भोपाल के मिनाल रेसीडेंसी' स्थित अपने कथित आश्रम में एक 28 वर्ष की महिला से बलात्कार किया था। यह महिला बच्चे न होने की समस्या लेकर बाबा के पास पहुंची थी

Comments

Popular posts from this blog

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी समाज की शपथ विधि इछावर नगर में सम्पन्न

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी सभा की केंद्रीय कार्यकारिणी चुनाव वर्ष 2025 - 27 खड़े उम्मीदवारों की। सूची

केले के रेशे से बनी शादी की पत्रिका और पावरलूम कपड़े का लिफाफा