हवेली जैसा सजा पूरा घर, श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर महापौर और विधायक ने की आरती-- जयंत गुप्ता

 



हवेली जैसा सजा पूरा घर, श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर महापौर और विधायक ने की आरती-- जयंत गुप्ता

यह दृश्य सोनाकुंज परिवार के निवास "घरौंदा" का था, जहां पूरे घर को फूलों के अलावा क्राफ्ट से हवेली जैसा सजाया गया था

निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क

इंदौर। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर महानगर का एक घर सुगंधित फूलों से हवेली जैसा सजा और धूमधाम से भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने आरती की। 



यह दृश्य सोनाकुंज परिवार के निवास "घरौंदा" का था, जहां पूरे घर को फूलों के अलावा क्राफ्ट से हवेली जैसा सजाया गया था।

मंगल गीतों की मधुर बधाई ध्वनियों के बीच जनोत्सव की एक अलग ही छटा दिखाई दे रही थी। मंदिर में चारधाम की मनोरम झांकी भी सजाई गई थी। जन्मोत्सव पर भगवान को छप्पन भोग अर्पित किए गए। 

भगवान श्रीकृष्णचंद्र की आरती महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव, विधायक श्री महेंद्र हार्डिया, एमआईसी.सदस्य पार्षद श्री राजेश उदावत, पार्षद श्रीमती विजयलक्ष्मी अनिल गौहर, पूर्व पार्षद श्री जितेंद्र चौधरी एवं आमंत्रित अतिथियों ने की। 

सोनाकुंज परिवार ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। आरती में शहर के गणमान्य नागरिकों सहित डाक्टर्ज़, सीए, वास्तुविद, इंजीनियर्स, न्यायाधीश, बिल्डर्ज़, उद्योगपति, अधिकारी, पत्रकार, संस्कृतिकर्मी उपस्थित रहे। आरती पश्चात सोनाकुंज परिवार ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

Comments

Popular posts from this blog

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी समाज की शपथ विधि इछावर नगर में सम्पन्न

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी सभा की केंद्रीय कार्यकारिणी चुनाव वर्ष 2025 - 27 खड़े उम्मीदवारों की। सूची

केले के रेशे से बनी शादी की पत्रिका और पावरलूम कपड़े का लिफाफा