केसरिया गरबा महोत्सव में की गई गुजरात की तर्ज पर फाइनल रिहर्सल
केसरिया गरबा महोत्सव में की गई गुजरात की तर्ज पर फाइनल रिहर्सल
निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क
खंडवा। नवरात्रि में इस बार गुजरात में होने वाले गरबा की झलक देखने को मिलेंगी। इसके लिए शहर की चुनिंदा गरबा क्लासेस ने कई लोगों को प्रशिक्षण भी दिया है। गुजरात का गरबा की पूर्व रिहर्सल के लिए सभी क्लास ने केसरिया गरबा के भंडारी पब्लिक स्कूल ग्रांउड पर एकजुट होकर इसका संदेश दिया।
आयोजक रितेश कपूर ने बताया 28 सितंबर से केसरिया गरबा महोत्सव प्रारंभ होने वाला है। यहां लोगों को इस बार गुजरात की तर्ज पर होने वाले गरबा की झलक देखने को मिलेंगी। हमारा प्रयास था कि शहर की गरबा क्लासेस अपने यहां प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे लोगों को वडोदरा गुजरात में होने वाले गरबा भी सिखाये।
रविवार को भंडारी पब्लिक स्कूल में शहर की 15 से अधिक गरबा क्लासेस ने मिलकर इसकी रिहर्सल भी की। केसरिया गरबा महोत्सव का हमेशा प्रयास रहा है कि शहर को हमेशा कुछ नया दिया जाये इसी दिशा में लगातार बेहतर करने का प्रयास किया है। मुख्य प्रायोजक मानसिंग्का रियल्टी और सहप्रायोजक टीबार और अभिमन्यु डेवलपर्स है।
आयोजक आशीष जायसवाल ने बताया इस रिहर्सल में शहर के प्रमुख गरबा ट्रेनर के अलावा सभी प्रषिक्षक भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। रिहर्सल में अभिषेक डांस स्टुडियो, मां शैरावाली गरबा ग्रुप, फ्यूजन गरबा ग्रुप,नवताल गरबा ग्रुप, स्पार्क क्रॉसफीट स्टुडियो, आरजेएस डांस स्टुडियो, द एजेएस डांस इंस्टिटयूट और अष्टविनायक गरबा क्लासेस, बूम डांस स्टुडियो शामिल रहे। सभी गरबा की धून पर भक्ति के पर्व नवरात्रि का अभिवादन करते हुए नजर आये। सभी लोगों को ग्रांउड संबंधी जानकारी से भी अवगत कराया गया। इस अवसर पर केसरिया गरबा के बड़ी संख्या में सदस्य भी उपस्थित रहे।


Comments
Post a Comment