बुरहानपुर मे रोटी बैंक द्वारा अनूठी पहल

  बुरहानपुर मे रोटी बैंक द्वारा -- अनूठी पहल

निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क

=============

बुरहानपुर( निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क) नवरात्री मे हम सब माताजी की आराधना करेंगे। 


इसी बीच चहुओर गरबों की धूम रहेंगी।आपको अवगत कराते हुए हर्ष हो रहा है, कि बुरहानपुर मे रोटी बैंक द्वारा लगभग 200  निराश्रित महिला/पुरुषों को रोजाना गरम ताज़ा भोजन नियमित रूप से बुजुर्गो के घर तक आपके व दानदाताओं के सहयोग से दिया जा रहा है।

अतः रोटी बैंक की निराश्रित व्यक्तियों के भोजन की सेवा के लिए सहयोग हेतु खेलो गरबा खेलो प्रतियोगिता 2022 

का आयोजन किया गया है,  इस गरबा प्रतियोगिता के कार्यक्रम देखने आने वाले दर्शकों से कोई शुल्क ना लेते हुए केवल 10 किलो गेहूं लिया जावेंगा,उसके बदले मे आपके परिवार के 5 सदस्यों को निशुल्क प्रवेश दिया जावेंगा। इस जमा गेंहू से रोटी बैंक निराश्रित व्यक्तियों एवम वृद्धाश्रम मे रहने वाले व्यक्तियों को भोजन उपलब्ध कराएगा ।

दस किलो गेहूं से 365 रोटियां बनती है मतलब साल भर आपके नाम की एक रोटी बुजुर्गो को मिलेंगी

अतः आपसे अनुरोध है, कि आप अपना सहयोग (केवल दस किलो गेहूं देकर) रोटी बैंक के सहयोगी बनकर रोटी बैंक के सदस्य बनकर अनुग्रहित करे।


Comments

Popular posts from this blog

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी समाज की शपथ विधि इछावर नगर में सम्पन्न

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी सभा की केंद्रीय कार्यकारिणी चुनाव वर्ष 2025 - 27 खड़े उम्मीदवारों की। सूची

केले के रेशे से बनी शादी की पत्रिका और पावरलूम कपड़े का लिफाफा