अंतिम यात्रा में जनसैलाब --सरदार गुरनामसिंग कीर जी
अंतिम यात्रा में जनसैलाब
--सरदार गुरनामसिंग कीर जी
निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क
खबरों विज्ञापन के लिए संपर्क करें-9977766399
बुरहानपुर समाजसेवी एवं अनाज व्यवसाई गुरनामसिंग कीर पिता अमरिकसिंग कीर का 22 सितंबर
शुक्रवार को सुबह दुखद निधन हो गया था वह कांग्रेसी नेता रूपिंदर सिंग कीर के पिता थे पिछले कुछ दिनों से वे अस्वस्थ चल रहे थे शुक्रवार की सुबह उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई अंतिम यात्रा में सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस पूर्व विधायक मंजू दादू कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष किशोर महाजन . युवाा नेता हर्षित सिंह ठाकुर डॉक्टर मुनीश मिश्रा खंडवा पाटू भैया . खंडवा से कई कांग्रेस के कार्यकर्ता निमाड़ प्रहरी के संपादक अश्विनी गुप्ता नयन कई उद्योगपति . अंतिम यात्रा में जनसैलाब उमड़ा अंतिम दर्शन पाने के लिए व्यापारी वर्ग ने अपने प्रतिष्ठान आधे दिन के लिए बंद रखें ऐसा लग रहा था बुरहानपुर मैं दुख के बादल मंडरा रहे हो, भगवान परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें l

Comments
Post a Comment